भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के सबसे अहम गेंदबाजों में से एक है. उनके बिना भारतीय टीम भी अधूरी सी लगती है. भुवी अपनी कमाल की गेंदबाजी से भारतीय टीम को कई मैचों में जीत दिला चुके है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दे रहे है.
भुवी को पीठ की चोट बताई जा रही थी, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ भुवनेश्वर कुमार दुसरे वनडे मैच से पहले फिट हो गये थे, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें कोहली और शास्त्री ने टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया.
भुवनेश्वर कुमार की जगह युवा तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को खिलाया जा रहा है और वह बहुत निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे है. कौल ने पहले वनडे मैच में जहां अपने 10 ओवर में 62 रन खर्च कर दिए थे. वही उन्होंने दुसरे वनडे मैच में भी 8 ओवर में ही 59 रन खर्च कर दिए थे.
सिद्धार्थ कौल, टीम इंडिया के स्विंग के सुल्तान भुवी की कमी को पूरा नहीं कर पा रहे है. भुवनेश्वर जैसे अच्छे तेज गेंदबाज को फिट रहने के बावजूद टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल ना करना समझ से परे फैसला है.