भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच एजबेस्टन के मैदान पर खेला गया था. यह टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहा था, लेकिन अंत में इस टेस्ट मैच को इंग्लैंड टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते 31 रन से जीत लिया था.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन रहा था और बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन ही भारतीय टीम कि हार का एक बड़ा कारण रहा था.
भारत और इंग्लैंड के बीच अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 9 अगस्त से लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा. इस मैच में भारतीय टीम तीन बदलाव के साथ उतर सकती है.
धवन, रहाणे और कार्तिक कि टीम से छुट्टी हो सकती है. वही पुजारा, करुण नायर और ऋषभ पंत को दूसरे टेस्ट में मौका मिल सकता है.
इस प्रकार है दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित टीम :
मुरली विजय, केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी