स्टार खिलाड़ी ने की अपने संन्यास की घोषणा, बताया कब तक लेंगे संन्यास

श्रीलंकाई टीम के दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ ने अपने संन्यास को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक रंगना हेराथ ने बीबीसी सिंहला से बात करते हुए कहा है, कि शायद इंग्लैंड के खिलाफ साल के अंत में होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज मेरी अंतिम सीरीज होगी.

मैं अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलूँगा और फिर साल के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलकर में संन्यास ले सकता हूं.

आपकों बता दें, कि रंगना हेराथ अपनी घुमती हुई गेंदों से दुनिया के कई बड़े-बड़े बल्लेबाजों को आउट कर चुके है. रंगना हेराथ टेस्ट क्रिकेट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर भी है. उनसे ज्यादा विकेट किसी भी लेफ्ट आर्म स्पिनर ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल नहीं किये हुए है.

रंगना हेराथ अबतक श्रीलंकाई टीम के लिए 90 टेस्ट मैच खेल चुके है. जिसमे उन्होंने 28.26 की औसत से 418 विकेट हासिल किये हुए है.

रंगना हेराथ ने साल 2016 में वनडे और टी-20 क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था. रंगना हेराथ ने 71 वनडे मैचों में 74 विकेट व 17 टी-20 मैचों में 18 विकेट हासिल किये हुए है.