स्मृति मंधना और हरमनप्रीत में से एक खिलाड़ी ने बनाया शतक तो दूसरी हुई शून्य पर आउट

इन दिनों इंग्लैंड में महिलाओं का भी टी-20 क्रिकेट लीग खेला जा रहा है. इस लीग में भारतीय महिला टीम के खिलाड़ी भी खेल रहे है.

आपकों बता दें, कि इस लीग में 3 अगस्त शुक्रवार को हरमनप्रीत कौर की टीम लंकाशायर और स्मृति मंधाना की टीम वेस्टर्न स्ट्रोम के बीच एक मैच खेला गया.

इस मैच में भारतीय टीम की महिला ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई है.

भारतीय टीम की महिला ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इस मैच में 61 गेंदों पर 102 रन की एक शानदार पारी खेली है. जिसमे उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के लगाए है.

वही लंकाशायर थंडर की टीम के लिए खेल रही भारतीय टीम की टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर शून्य के स्कोर पर ही आउट हो गई थी. हरमनप्रीत कौर रन आउट हुई.

हालाँकि, भारत की ही स्मृति मंधाना ने इस मैच में शानदार शतक लगाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में चल रही है. अभी पिछले दिनों ही उन्होंने इस टूर्नामेंट में 18 गेंदों पर 50 रन बना डाले थे.