भारतीय टीम को दीपक चाहर के रूप में एक शानदार ऑलराउंडर मिल गया है. दीपक चाहर को भारत की टी-20 टीम में चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह मौका दिया गया है.
दीपक जहां शानदार स्विंग गेंदबाजी करते है. वही वह आक्रामक बल्लेबाजी करने की भी क्षमता रखते है. दीपक चहर ने यह बात आईपीएल में एक मैच के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 39 रन बनाकर साबित भी की थी.
दीपक चाहर अगर भारतीय टीम के लिए टी-20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते है, तो वह भारतीय टीम के नियमित ऑलराउंडर खिलाड़ी बन सकते है और अगर दीपक चाहर भारत के लिए नियमित खिलाड़ी बन गये, तो यह कही ना कही हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कृनाल पंड्या और भुवनेश्वर कुमार जैसे भारतीय ऑलराउंडरों के लिए एक खतरें की घंटी होगी.
दीपक चाहर ने आईपीएल में सभी शानदार प्रदर्शन किया था और फिलहाल चल रही इंडिया ए की ट्राई सीरीज में भी उन्होंने इंडिया के लिए 5 मैचों में कुल 13 विकेट लेकर सुर्खियाँ बटोरी है.
दीपक चाहर जिस फॉर्म में चल रहे है. उसे देखते हुए लगता है, कि वह भारतीय टीम में अपना स्थान पक्का कर लेंगे और ऐसा होता है तो यह हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कृनाल पंड्या और भुवनेश्वर कुमार जैसे भारतीय ऑलराउंडरों के लिए एक बुरी खबर साबित हो सकती है.