हार्दिक पंड्या के लिए खुद भाई कृनाल पंड्या बन सकते है खतरें की घंटी, कर सकते है रिप्लेस

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम के युबा स्पिन ऑलराउंडर वशिंगटन सुंदर छोटी हो गये थे और अब उनके स्थान पर भारत की टीम में कृनाल पंड्या को शामिल किया गया है.

आपकों बता दें, कि कृनाल पंड्या, हार्दिक पंड्या के बड़े भाई है. दोनों भाई पहले मुंबई इंडियंस के लिए साथ खेल चुके है और अब दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए भी साथ खेल रहे है और भारत के ड्रेसिंग रूम में अपनी जगह बनाये हुए है.

आपकों बता दें, कि अगर हार्दिक पंड्या प्रदर्शन नहीं करते है, तो उनके भाई कृनाल पंड्या उन्हें भारतीय टीम से रिप्लेस कर सकते है.

दरअसल, हार्दीक पंड्या के ही तरह कृनाल पंड्या भी एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है और वह बल्लेबाजी में भी योगदान देने की क्षमता रखते है और गेंदबाजी में भी योगदान देने की क्षमता रखते है.

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में हार्दिक पंड्या भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे और अगर अब वह दुसरे टी-20 मैच में खराब प्रदर्शन करते है, तो तीसरे मैच में हार्दिक की जगह उनके ही बड़े भाई कृनाल पंड्या को खिलाया जा सकता है. कृनाल का फॉर्म भी शानदार है.