जहां कुछ घंटों बाद ही भारत और इंग्लैंड के बीच दो टी-20 मैच की सीरीज का पहला टी-20 मैच खेला जाना है उससे पहले क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बहुत ही बुरी खबर आ रही है.
दरअसल, साउथ अफ्रीका की वेबसाइट स्पोर्ट्स 24 के मुताबिक साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर हीरा जयराम का सोमवार को निधन हो गया है.
आपको बता दें, कि राजाराम भारतीय मूल के थे और वह 1942 में ही साउथ अफ्रीका चले गए थे. वहां उन्होंने क्रिकेट की बारीकिया सीखी और वही वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने लगे थे.
वह एक शानदार स्पिनर के रूप में पहचाने जाते थे. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 24.25 की औसत से 24 विकेट लिए हुए हैं.
आपको बता दें, कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भी हीरा जयराम के निधन पर शोक व्यक्त किया है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका के कार्यकारी सीईओ ने दुख व्यक्त करते हुए अपने बयान में कहा, सीएसए परिवार की तरफ से मैं उनके परिवार उनके दोस्तों और उनके कई क्रिकेट सहयोगियों के लिए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.
हिरा जयराम ने अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत जेनिथ क्लब से की थी. जिसके बाद वह हिन्दू क्लब से जुड़ गये थे. वह अपनी करिश्माई स्पिन गेंदबाजी के लिए हमेशा सुर्खियों में आ जाते थे.