2011 वर्ल्ड कप फाइनल की भारतीय प्लेइंग 11 के 10 सदस्य ले चुके संन्यास, बचा है सिर्फ एक खिलाड़ी

भारतीय टीम (Team India) को आईसीसी वनडे विश्व कप का खिताब जीते हुए लगभग 11 साल पूरे हो गए हैं। टीम इंडिया (Team India) ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर दूसरी बार वनडे विश्व कप की ट्रॉफी जीती थी।

उस दौरान टीम इंडिया (Team India) में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) जैसे खिलाड़ियों का बोलबाला था। लेकिन देखते ही देखते समय बीतता गया और एक-एक करके सभी खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया।

आईसीसी वनडे विश्व कप 2011 के फाइनल मुकाबले में मैदान पर उतरने वाले 11 खिलाड़ियों में से 10 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं मगर एक ऐसा खिलाड़ी है जो अभी भारत के लिए मैदान पर डटा हुआ है। इतना ही नहीं इस खिलाड़ी के साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप खेलने के भी पूरे चांस नजर आ रहे हैं।

साल 2011 का वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबलें में नजर आने वाले सभी खिलाड़ियों पर एक निगाह

sachin sehwag wc2011

आपको बता दें कि साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में फाइनल मुकाबले मुकाबले का हिस्सा रहा खिलाड़ी 2023 के वर्ल्ड कप के अलावा 2027 का वर्ल्ड कप भी खेल सकता है।

दूसरी तरफ अगर साल 2011 का वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाली पूरी टीम पर निगाह डालें तो इस टीम में वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, सचिन तेंदुलकर, एम एस धोनी, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, जहीर खान और श्री संत श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में मैदान पर उतरे थे।इन सभी खिलाड़ियों में से अब वर्तमान में केवल विराट कोहली (Virat Kohli) ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं।

ये खिलाड़ी खेल सकता है 2027 का वर्ल्ड कप

virat ooutआपको मालूम हो कि विराट कोहली (Virat Kohli) वर्तमान में 33 साल के हो चले हैं। और 2027 आने तक वह 38 साल के हो जाएंगे। अगर उनकी वर्तमान फिटनेस पर नजर दौड़ाई तो विराट कोहली बगैर किसी रुकावट के साल 2027 के वनडे विश्व कप में हिस्सा ले सकते हैं।

विराट कोहली अब तक अपने क्रिकेट कैरियर में 2011, 2015 और 2019 का विश्व कप खेल चुके हैं। ऐसे में अब वह साल 2023 में भारत के लिए चौथा वर्ल्ड कप खेलने उतरेंगे।

2011 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को मात देकर जीता था वर्ल्ड कप

Gautam Gambhir

टीम इंडिया (Team India) ने साल 2011 का वर्ल्ड कप महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में श्रीलंका को हराकर अपने नाम किया था। यह मुकाबला मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था।

वर्ल्ड कप जीतने के साथ भारत पहली ऐसी मेजबान टीम बनी थी जिसने विश्वकप जीता था। भारत से पहले किसी अन्य टीम ने यह कारनामा नहीं किया था। भारत (Team India) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विजयी छक्का लगाकर टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी।

ये भी पढ़ें- CSK vs RCB मैच में बने कुल 12 रिकाॅर्ड, विराट कोहली ने किया कमाल तो रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास