T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऐसे हो सकती है 15 सदस्यीय भारतीय टीम, देखें संभावित लिस्ट

इस साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। अभी स्क्वाड के बारह में बात करना काफी जल्दी होगी पर आईपीएल के प्रदर्शन और अनुभव के हिसाब से इन 15 खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह मिल सकती है।

ओपनर्स : के एल राहुल, रोहित शर्मा, ईशान किशन

images 9 10

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए के एल को कप्तान बनाया गया है। ये दर्शाता है कि मैनेजमेंट को उन पर बहुत भरोसा है। के एल आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन करते आ रहें है। वह लगातार रन बना रहें है। उन्हें थोड़ा अपना स्ट्राइक रेट सुधारना होगा।

उम्मीद है की वर्ल्ड कप तक वह इस तरफ ध्यान देंगे। साथ ही रोहित शर्मा को टीम के कैप्टन है उनके जोड़ीदार होंगे। सलामी बल्लेबाज के रूप में मे ईशान किशन को भी स्क्वाड में चुना जा सकता है। ईशान का लेफ्ट हैंडेड होना उनके काम आएगा।

मिडिल ऑर्डर : विराट कोहली, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, राहुल त्रिपाठी

images 11 7

मिडल ऑर्डर में विराट कोहली, जो कि थोड़े बहुत फॉर्म में वापिस आए है को मिडिल ऑर्डर में जगह मिलना तय है साथ में स्क्वाड में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बदौलत संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी को जगह मिल सकती है। राहुल और संजू दोनो ने ही आईपीएल में 400 से ऊपर रन बनाए है।

संजू और राहुल का तो स्ट्राइक रेट भी लाजवाब रहा है। साथ ही ऋषभ पंत को भी इस मिडिल ऑर्डर का हिस्सा बनाए जाना तय है।

फिनिशर : हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक

images 12 5

गुजरात टाइटंस के कप्तान ने यूं तो आईपीएल में नंबर चार पर बल्लेबाजी की है। पर उनके फिनिशिंग एबिलिटी के बारे में सब जानते है ऐसे में हार्दिक को बतौर फिनिशर इस्तेमाल किया जा सकता है इतना ही नहीं हार्दिक अच्छी गेंदबाजी भी कर रहें है।

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल के प्रदर्शन के बाद तीन साल बाद भारतीय स्क्वाड में जगह बनाई है ऐसे में अगर वह अपना प्रदर्शन जारी रखते है तो उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वाड में भी जगह मिल सकती है।

ऑल राउंडर : आर अश्विन और भुवनेश्वर कुमार

images 14 4

रविंद्र जडेजा इस आईपीएल में बहुत फीके नज़र आए साथ ही वह इंजर्ड भी हो गए, वहीं दूसरी और आर अश्विन ने गेंद और बल्ले दोनो से शानदार प्रदर्शन किया, ऐसे उनके अनुभव के चलते उन्हें बतौर ऑल राउंडर टीम में रखा जा सकता है। दूसरी और भुवनेश्वर कुमार भी थोड़ा बहुत बल्लेबाजी कर सकते हैं।

भुवनेश्वर के बदले दीपक चाहर भी पसंद हो सकते है पर वह काफी समय से इंजर्ड है और उनके फिटनेस को लेकर संशय बना हुआ है।

गेंदबाज : युजवेंद्र चहल, उमरान मालिक, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

images 15 3

स्पिन गेंदबाजी में अश्विन के साथ युजवेंद्र चहल टीम के काम आ सकते हैं। चहल बहुत चालाक गेंदबाज है और वह बार बार इस बात को साबित कर चुके है। उनका भी इस स्क्वाड में होना पक्का है।

वहीं अभी उमरान मलिक के वेरिएशंस पर काम कर, उनकी गति का ऑस्ट्रेलिया के पिच में इस्तेमाल किया जा सकता हैं। उनकी गति टीम के काम आ सकती है।

images 16 2वहीं जसप्रीत बुमराह फिलहाल भारत के सबसे लोकप्रिय गेंदबाज है, वह विश्व में बेस्ट डेथ ओवर गेंदबाज में से एक है। वह भी स्क्वाड का हिस्सा रहेंगे। अर्शदीप सिंह भी इस समय बेहतरीन डेथ ओवर गेंदबाजी कर रहें है। उनकी और बुमराह की जोड़ी घातक सिद्ध हो सकती है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए ये रही 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया-

के एल राहुल, रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, उमरान मालिक, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें- IND vs SA : रोहित, कोहली के बगैर पहले T20 में ऐसा हो सकता हैं Team India का बल्लेबाजी क्रम