16 साल के क्रिकेटर ने रणजी ट्राॅफी में गेंद से मचाया कहर, एक ही पारी में झटके 9 विकेट, बनाया ये बड़ा कीर्तिमान

रणजी ट्राॅफी: मणिपुर के लिए खेलने वाले जॉतिन फिरोजम सिंह ने अपने डेब्यू रणजी ट्रॉफी में एक ही पारी में 9 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। 16 वर्षीय ये गेंदबाज फर्स्ट क्लास डेब्यू में 9 विकेट लेने वाला चौथा भारतीय खिलाड़ी बना। उससे पहले डेब्यू में वसंत रजने, अमरजीत सिंह और संजय यादव ने ये उपलब्धि हासिल की थी।

सिक्किम के खिलाफ मैच की पहली पारी में चटकाए 9 विकेट (रणजी ट्राॅफी )

इस युवा गेंदबाज ने अपने पहले मैच में ही मणिपुर के लिए खेलते हुए सिक्किम के खिलाफ 9 विकेट लिए। उन्होंने इस दौरान 22 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 69 रन दे कर 9 विकेट लिए।

उनकी इस गेंदबाजी के बदौलत सिक्किम की टीम 220 रन बना कर ऑल आउट हो गई। इतना ही नहीं 10 वें विकेट में जो कैच पकड़ा वह भी जॉतिन फिरोजम सिंह ने ही पकड़ा।

ये भी पढ़ें- अर्जुन तेंदुलकर ने डेब्यू रणजी मैच में शतक ठोक रचा इतिहास, पिता सचिन के इस रिकाॅर्ड को भी छोड़ा पीछे

जॉतिन फिरोजम सिंह ने अभी तक अपने कैरियर में 4 लिस्ट A मैच खेले है। इसमें इनके नाम 4 विकेट हैं। लिस्ट A मैच में उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में मणिपुर के लिए खेलते हुए उत्तरप्रदेश के खिलाफ दो, सौराष्ट्र के खिलाफ 1 और गुजरात के खिलाफ एक विकेट लिया।

इस दौरान उन्होंने 37 रन भी बनाए। अगर वह ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे तो आने वाले समय ने वह आईपीएल में बहुत बड़ा नाम बन सकते है।

सिक्किम की टीम अभी भी मजबूत स्थिति में, मणिपुर को जीत दिला सकते है फिरोजम

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मणिपुर की टीम ने 186 रन बनाए। इस दौरान सबसे ज्यादा रन किशन सिंघा ने बनाए। उनके बल्ले से 42 रन आए। इसके बाद सिक्किक को टीम ने फिरोजम की अच्छी गेंदबजी के बावजूद मणिपुर से ज्यादा रन बोर्ड पर लगा 34 रन की लीज ले ली।

दूसरे इनिंग में मणिपुर की टीम एक बार फिर लड़खड़ा रही हैं। टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 59 रन बनाए है। अगर मणिपुर को ये मैच जीतना है तो दूसरी इनिंग में भी फिरोजम पर बहुत कुछ निर्भर करेगा।

ये भी पढ़ें- Ind W vs Aus W: कप्तान हरमनप्रीत कौर की एक गलती पड़ी भारतीय टीम पर भारी, ऑस्ट्रेलिया के हाथों गंवाया जीता हुआ मैच