UAE में फंसे भारतीयों को मिल रही है मदद, दुबई एयरपोर्ट ने किया बड़ा ऐलान

New Delhi: इस समय भारत पूरी तरह से लॉकडाउन है, जो जहां है उसे वहीं रहने की लगातार अपील की जा रही है। हालांकि हाल में दुबई से एक बड़ी खबर सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि दुबई एयरपोर्ट पर 19 भारतीय नागरिक पिछले 8 दिन से फंसे हुए थे। अपने स्वदेश से लगभग 2,500 किमी दूर दुबई के एयरपोर्ट पर फंसे ये भारतीय लोग यूरोप के अलग अलग देशों से भारत लौटने के लिए आए थे। जिन्हें भारत आने के लिए दुबई से फ्लाइट पकड़नी थी। लेकिन ऐसा नही हुआ, बल्कि ये लोग पिछले 8 दिन से वहीं फंसे हुए थे।

कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए जहां दुबई ने अपने यहां इटरनेशनल फ्लाइट उड़ा नहीं रहा है, ठीक उसी तरह भारत भी अपने यहां से कोई इंटरनेशनल फ्लाइट ना तो उड़ा रहा हैं और ना ही लैंड करवा रहा है। ऐसी हालत में इन भारतीयों की स्वदेश वापसी आसान नहीं लग रही थी। पिछले 8 दिन से ये भारतीय दुबई के एयरपोर्ट की जमीन पर सो रहे थे। साथ ही इन लोगों को खाने-पीने की भी दिक्कत हो रही थी।

अपने वतन वापस आने के लिए तरस रहे इन ये भारतीयों में से कई लोगों की फ्लाइट तो 18 मार्च को ही दुबई पहुंच गई थी। लेकिन बावजूद इसके वो अभी तक अपने देश वापस नहीं लोटे थे, हालांकि अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल दुबई एयरपोर्ट ने ऐलान किया है कि जो यात्री अपनी आगे की उड़ाने रद्द होने के कारण दुबई International Airport पर ही फँसे है। उन्हें दुबई Airlines के कर्मचारियों द्वारा मदद की जाएगी। इसके अलावा संयुक्त अरब अमीरात ने अपनी आंतरिक कुशलता दिखाते हुए 19 भारतीय जो कि दुबई हवाई अड्डे पर पिछले कुछ दिन से फंस गए थे उन्हें हवाई अड्डे के अंदर ही होटल में रूम प्रदान किया गया है।

इस बात की जानकारी दुबई में भारतीय दूतावास ने देते हुए बताया कि हमारा दूतावास भारतीय नागरिकों और संयुक्‍त अरब अमीरात के संपर्क में है। हमने वहां फंसे भारतीय नागरिकों को आर्थिक सहायता भी उपलब्‍ध कराई ताकि वे अपना खाना खरीद सकें। इस महामारी के कारण हालात काफी खराब हैं।