IND vs WI : बेहद खराब रही इन 2 भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत, बेंच पर ही बिताना पड़ा पूरा वेस्टइंडीज दौरा

IND vs WI : भारत का वेस्टइंडीज दौरा काफी सफल रहा। जहां टीम ने ओडीआई में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया वहीं टी20I में टीम ने 4-1 के अंतर से जीत हासिल की। जहां ओडीआई में शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द सीरीज रहें।

वहीं टी20I में अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते अर्शदीप ने अपना पहला मैन ऑफ द सीरीज खिताब जीता, हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ इस लंबे दौरे पर दो खिलाड़ी ऐसे भी रहें जिन्हे पूरा दौरा बेंच पर ही बैठना पड़ा।

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)

rituraj open

Ruturaj Gaikwad ओडीआई स्क्वाड का हिस्सा थे। पर तीन मैचों की सीरीज में उन्हें एक भी मौका नहीं मिला। शिखर धवन ने उनके अलावा लगभग हर खिलाड़ी को मौका दिया हैं। जिन खिलाड़ियों जैसे ईशान किशन और अर्शदीप को ओडीआई सीरीज में मौका नहीं मिला वो टी 20I का भी हिस्सा था। उन्हें टी 20I में मौका मिला पर Ruturaj Gaikwad जो टी20I स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे पूरे वेस्टइंडीज दौरे पर बेंच पर ही बैठे रहे गए।

Ruturaj Gaikwad की बात करे तो उन्होंनें 2022 में 7 मैच में केवल 100 रन बनाए हैं। शायद उनका फॉर्म भी उनके बेंच पर रहने का सबसे बड़ा कारण बना।

हर्षल पटेल

हर्षल पटेल, जो हाल फिलहाल में भारत के मुख्य गेंदबाज के तौर पर उभरे हैं की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। हर्षल को रिब इंजरी के चलते आखिरी दो टी20I से रूल आउट कर दिया गया था। हालांकि हर्षल को शुरुआती तीन मैच में भी प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा गया था। ऐसे में ये कहना मुश्किल है कि हर्षल पहले से ही चोटिल थे या वेस्टइंडीज में आने के बाद चोटिल हुए।

इस तरह इंजरी के कारण हर्षल को भी वेस्टइंडीज दौरे में बेंच पर ही बैठना पड़ा। हर्षल का फॉर्म 2022 के अच्छा रहा है उन्होंने 9 टी 20I में 12 विकेट लिए हैं। पर इंजरी के कारण उन्हें वेस्टइंडीज दौरे में एक भी मौका नहीं मिल पाया।

ये भी पढ़ें- रोहित vs कोहली vs धोनी : जानिए कौन है टी20 में बेहतर कप्तान, आंकड़े दे रहें गवाही