बेहद खराब रही इन 2 भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत, बेंच पर ही बिताना पड़ा पूरा टी20 वर्ल्ड का दौरा

भारत का टी 20I वर्ल्ड कप अभियान आज इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद खत्म हो गया हैं। भारत को आज 10 विकेट से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स की जोड़ी ने इंग्लैंड को अकेले दम पर जीत दिलाई। भारत का कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं निकाल पाया।

जबकि भारत की तरफ से विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने अर्धशतकीय परियां खेली। जबकि इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जोर्डन ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में टॉप पर रही थी। भारत के इस अभियान के दौरान ऐसे भी खिलाड़ी थे जिन्हे एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

युजवेंद्र चहल

भारत के प्रमुख रिस्ट गेंदबाज युजवेंद्र चहल कोएक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। जबकि वह इस साल भारत के प्रमुख गेंदबाज रहे थे।

ऐसे में जब टी20I वर्ल्ड कप से पहले वह लगातार तौर पर खेल रहे थे और अचानक से वर्ल्ड कप में उन्हें मौका ने मिलना उनकी बदकिस्मती और भारतीय टीम का गलत निर्णय कहा जा सकता हैं। इस टूर्नामेंट के दौरान देखा गया कि काफी रिस्ट स्पिनर काफी कामयाब रहे। ऐसे में युजवेंद्र के बदले रविचंद्रन अश्विन और अक्षर को प्राथमिकता देना अचंभित करता हैं। इस साल उन्होंने 19 टी 20I में 21 विकेट लिए थे।

हर्षल पटेल

हर्षल पटेल ने जबसे आईपीएल के बाद चोट से वापसी की वह लगातार तौर पर भारत की प्लेइंग वाला हिस्सा थे। ऐसे में इस बड़े टूर्नामेंट में उन्हें एक भी मौका न मिलना काफी चौकाने वाला था। जबकि मोहम्मद शमी जिनको आखिरी समय में टीम से जोड़ा गया था को सभी मैच खेलने को मिले।

ये हर्षल पर भी काफी कठिन रहा होगा जहां ऑस्ट्रेलिया आने के बावजूद वह एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए। इस साल उन्होंने 21 मैच में 22 विकेट लिए थे