भारत का टी 20I वर्ल्ड कप अभियान आज इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद खत्म हो गया हैं। भारत को आज 10 विकेट से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स की जोड़ी ने इंग्लैंड को अकेले दम पर जीत दिलाई। भारत का कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं निकाल पाया।
जबकि भारत की तरफ से विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने अर्धशतकीय परियां खेली। जबकि इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जोर्डन ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में टॉप पर रही थी। भारत के इस अभियान के दौरान ऐसे भी खिलाड़ी थे जिन्हे एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
युजवेंद्र चहल
A friendly reminder that Yuzvendra Chahal has never bowled a single ball in a T20 World Cup. pic.twitter.com/QBX2vun2rP
— Broken Cricket Dreams Cricket Blog (@cricket_broken) November 10, 2022
भारत के प्रमुख रिस्ट गेंदबाज युजवेंद्र चहल कोएक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। जबकि वह इस साल भारत के प्रमुख गेंदबाज रहे थे।
ऐसे में जब टी20I वर्ल्ड कप से पहले वह लगातार तौर पर खेल रहे थे और अचानक से वर्ल्ड कप में उन्हें मौका ने मिलना उनकी बदकिस्मती और भारतीय टीम का गलत निर्णय कहा जा सकता हैं। इस टूर्नामेंट के दौरान देखा गया कि काफी रिस्ट स्पिनर काफी कामयाब रहे। ऐसे में युजवेंद्र के बदले रविचंद्रन अश्विन और अक्षर को प्राथमिकता देना अचंभित करता हैं। इस साल उन्होंने 19 टी 20I में 21 विकेट लिए थे।
हर्षल पटेल
Matches played between 2021 & 2022 T20WC –
Harshal Patel – 23
Mohammed Shami – 0Yuzvendra Chahal – 19
Ravichandran Ashwin – 10Selected players just before WC has hurt India again!
— 12th Khiladi (@12th_khiladi) November 10, 2022
हर्षल पटेल ने जबसे आईपीएल के बाद चोट से वापसी की वह लगातार तौर पर भारत की प्लेइंग वाला हिस्सा थे। ऐसे में इस बड़े टूर्नामेंट में उन्हें एक भी मौका न मिलना काफी चौकाने वाला था। जबकि मोहम्मद शमी जिनको आखिरी समय में टीम से जोड़ा गया था को सभी मैच खेलने को मिले।
ये हर्षल पर भी काफी कठिन रहा होगा जहां ऑस्ट्रेलिया आने के बावजूद वह एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए। इस साल उन्होंने 21 मैच में 22 विकेट लिए थे