3.00 बजे से नहीं, बल्कि इस समय से आप देख पाएंगे भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच

भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू होने को अब मात्र दो दिन शेष है. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों कि टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 1 अगस्त से खेला जायेगा.

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जायेगा. भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमें इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार है और दोनों ही टीमें इस पहले मैच को जीत सीरीज में भी 1-0 की बढ़त लेना चाहेंगी.

भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच खेले जाने वाले मैच का सीधा प्रसारण आप सोनी टेन-1 और सोनी टेन-3 में देख सकते है. वही आप इस मैच कि लाइव स्ट्रीमिंग जियो टीवी और सोनी लिव में भी देख सकते है.

सबसे ख़ास बात आपकों बता दें, कि आप इस मैच को दोपहर 3.00 बजे से नहीं, बल्कि 3.30 बजे से देख सकेंगे. 3.00 बजे 1 अगस्त को टॉस होगा और फिर आधे घंटे बाद लाइव मैच शुरू हो जायेगा.

दोनों ही टीमें किसी भी कीमत पर सीरीज में अपना कब्ज़ा ज़माना चाहेगी. इंग्लैंड में खेली गई भारत की पिछली सीरीज में भारत को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था.