3 बल्लेबाज, जिसने विजय हजारे ट्राॅफी में बल्ले से तहलका मचाकर ठोका टीम इंडिया में एंट्री का दरवाजा

इन दिनों विजय हजारे ट्राॅफी टूर्नामेंट चल रहा है। फाइनल में महाराष्ट्र का मुकाबला सौराष्ट्र से है। कल हुए सेमीफाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र ने कर्नाटक को हराया। वहीं महाराष्ट्र के टीम ने असम को पराजित किया।

विजय हजारे ट्राॅफी टूर्नामेंट में कई खिलाड़ी चमके है। कई डोमेस्टिक सर्किट के खिलाड़ी ने प्रभावित किया। बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी में भी कमाल हुआ है। आज हम विजय हजारे ट्राॅफी के तीन हाईएस्ट स्कोरर की बात करेंगे। ऐसे खिलाड़ी जो जल्द ही टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते है।

1. नारायण जगदीशन

नारायण जगदीशन फिलहाल विजय हजारे ट्राॅफी में टॉप स्कोरर है। हालांकि उनकी टीम फाइनल में जगह नहीं बना पाई है पर शायद ही कोई उन तक पहुंच पाए। नारायण जगदीशन ने 8 मैचों में 810 रन बनाए है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 125 से ऊपर रहा।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम में इन 3 खिलाड़ियों का चयन समझ से परे, आखिरी नाम सबसे अहम

साथ ही उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 277 रन बना कर लिस्ट A में सबसे ज्यादा रन बनाने की उपलब्धि हासिल की। इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 5 शतक लगाए। इसी तरह से अगर नारायण खेलते रहे तो जल्द ही उन्हें मैन इन ब्लू के लिए खेलने का मौका मिल सकता हैं।

2. साई सुदर्शन

22 वर्षीय साई सुदर्शन ने तमिलनाडु के लिए खेलते हुए कुछ अद्भुत परियां खेली, जिसमें तीन शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका जगदीशन के साथ 400 प्लस रन स्टैंड अविश्वसनीय रहा।

साई सुदर्शन इस टूर्नामेंट में सेकेंड हाईएस्ट स्कोरर है। उन्होंने 8 पारियों में 610 रन बनाए। जिसमें 9 छक्के और 66 चौके शामिल हैं।

3. अंकित बावने

महाराष्ट्र के लिए खेलने वाले अंकित बावने ने भी इस टूर्नामेंट में बेहद प्रभावित किया है और वह थर्ड हाईएस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी है। उनके पास अभी अपने रन और बढ़ाने का मौका है क्योंकि उनकी टीम विजय हजारे ट्राॅफी के फाइनल में सौराष्ट्र के खिलाफ खेलेगी।

अंकित बावनेने इस टूर्नामेंट में 2 शतक और 2 अर्धशतक के मदद से 8 पारियों में 571 रन बनाए हैं। वह भी जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलते दिख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 4 दिसंबर से शुरू होगा टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा, कोहली-रोहित की वापसी, जानें पूरा शेड्यूल और स्क्वॉड