3 गेंदबाज, जिसने विजय हजारे ट्राॅफी में गेंद से बरपाया कहर, अब टीम इंडिया में एंट्री का ठोका दरवाजा

विजय हजारे ट्राॅफी में जहां बल्लेबाज़ों का बोल बाला रहा वहीं गेंदबाज भी कुछ कम नहीं रहे। गेंदबाजों ने भी अपने प्रदर्शन के बदौलत टीमों की जीत में अहम योगदान दिया। आज हम बात करेंगे ऐसे ही तीन गेंदबाजों की जिन्होंने अपने प्रदर्शन के बदौलत भारतीय टीम में एंट्री का दावा ठोका हैं।

इन तीनों गेंदबाजो ने विजय हजारे ट्राॅफी के पूरे टूर्नामेंट में अपनी गेंदों से कहर ढाया। सामने वाली टीम के पास उनकी गेंदों का कोई जवाब ही नहीं था। इसमें से एक नाम ऐसा भी है जिसे भारतीय टीम में तो जगह मिली है पर अभी तक डेब्यू नहीं कर पाया हैं।

1. वासुकी कौशिक

कर्नाटक के लिए खेलने वाले इस दिग्गज डोमेस्टिक खिलाड़ी के लिए ये विजय हजारे यादगार रहा। फिलहाल वह इस टूर्नामेंट के हाईएस्ट विकेट टेकर है। इस मीडियम पेसर ने अपने गेंदबाजी के बलबूते टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

ये भी पढ़ें- लंबे समय बाद टीम इंडिया को मिला जहीर खान जैसा खतरनाक गेंदबाज, अकेले दम पर मैच जिताने की रखता क्षमता

उन्होंने लगभग हर गेम में तीन से चार विकेट निकाले। उनके नाम इस टूर्नामेंट में 9 मैचों में 11 की औसत से 18 विकेट हैं। 30 वर्षीय ये खिलाड़ी ने अपना दावा भारतीय टीम के लिए ठोका हैं।

2. कुलदीप सेन

भारतीय टीम स्क्वाड में पहले ही जगह बना चुके मध्यप्रदेश के इस तेज गेंदबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर, बांग्लादेश के खिलाफ वन डे में प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की करने का दावा ठोका हैं।

कुलदीप ने इस टूर्नामेंट में एक पांच विकेट हॉल भी लिया। केवल 6 मैचों में उनके नाम 18 विकेट हैं। उम्मीद है कि बांग्लादेश के खिलाफ वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।

3. वी कवेरप्पा

कर्नाटका के इस खिलाड़ी ने भी अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। 8 मैचों में उन्होंने 17 विकेट अपने नाम किए। जिसमें एक चार विकेट हॉल भी शामिल है। कवेरप्पा केवल 23 साल के है और उनमें बहुत पोटेंशियल नज़र आता है। आने वाले समय में वह भारत के मुख्य गेंदबाज हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- तैयार हो रहा है एक और विराट कोहली, विजय हजारे ट्रॉफी में बरपाया कहर, जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री