3 दिग्गज भारतीय क्रिकेट, जो भविष्य में टीम इंडिया के बन सकते हैं हेड कोच, आखिरी सबसे प्रबल दावेदार

राहुल द्रविड़ फिलहाल टीम इंडिया के हेड कोच है। पर टीम उनके नेतृत्व में कुछ खास नहीं कर पा रही है।टीम इंडियाम कोई भी एग्रेसिव स्टेप उठाने में नाकाम रही है। उनका कोई भी दांव टीम के काम नहीं आ रहा हैं।

ऐसे में आने वाले समय में ये तीन दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडियाके हेड कोच हो सकते है।

1. वीरेंद्र सहवाग

2017 में, वीरेंद्र सहवाग ने कोच बनने का आवेदन किया था। पर इस दौरान वह रवि शास्त्री से पीछे रह गए थे। पर किंग्स इलेवन पंजाब के हेड कोच के रूप में वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा हैं। उनके जैसी एग्रेसिव अप्रोच वाला कोच टीम इंडिया के लिए बहुत कारगर साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें- तैयार हो रहा दूसरा सूर्यकुमार यादव, विजय हजारे ट्राॅफी में मचा रहे धमाल, जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री

ट्विटर के जरिए भी सहवाग द्वारा दी गई राय लोगो को काफी पसंद आती है। साथ ही सहवाग जैसा व्यक्ति ड्रेसिंग रूम का माहोल भी खुशनुमा बना के रखेंगे। जिसके चलते खिलाड़ी के ऊपर अधिक प्रेशर नहीं होगा। अब देखने वाली बात होगी की सहवाग को कभी टीम इंडिया का ही कोच बनने का मौका मिलता है या नहीं।

2. एमएस धोनी

इसमें कोई दो राय नहीं है महेंद्र सिंह धोनी जैसी क्रिकेट की समझ बहुत कम खिलाड़ियों को है। ये ही कारण है की उनके नेतृत्व में टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी, टी 20 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। अगर धोनी की गाइडेंस टीम को मिल पाती है तो काफी युवा खिलाड़ियों के खेल में बहुत बदलाव और ठहराव देखने को मिलेगा।

धोनी मुश्किल से मुश्किल समय में भी टीम को शांत रखने की काबिलियत रखते है। उनको कोच बनाने की कब से मांग हो रही हैं। अब देखना होगा कि धोनी इस और कोई दिलचस्पी दिखाते है या नहीं।

3. वीवीएस लक्ष्मण

नेशनल क्रिकेट अकादमी के चीफ वीवीएएस लक्ष्मण राहुल द्रविड़ की गेर मौजूदगी में हमेशा टीम के मुख्य कोच का पदभार उठाते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ धौरे में भी फिलहाल वह ही टीम इंडिया के मुख्य कोच है।

कोच के रूप में वीवीएस टीम के बेहद काम आए है। ऐसे में आने वाले समय में वह टीम इंडिया के हेड कोच पद के सबसे प्रबल दावेदार होंगे।

ये भी पढ़ें- वीरेंद्र सहवाग के स्टाइल में बल्लेबाजी करते हैं ये 4 बल्लेबाज, नंबर 2 के खिलाड़ी को नहीं मिलता टीम इंडिया में मौका