टीम इंडिया अगले कुछ दिनों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होने वाली है। भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हाल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूज़ीलैंड को 1-0 से हराया था। ऐसे में उम्मीद है भारत पहली बार साउथ अफ्रीका में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतेगी।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में कौन साबित होगा तुरुप का इक्का ?
बीसीसीआई द्वारा दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम की स्क्वाड की घोषणा की जा चुकी है। आइए उन तीन खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं, जो भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।
रविचंद्र अश्विन
अश्विन हाल में एक ड्रीम कमबैक कर चुके हैं। विश्व कप से लेकर अभी तक उनका प्रदर्शन शानदार रहा। वह बल्ले और गेंद दोनों से योगदान कर रहे है। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने दो टेस्ट मैच में 14 विकेट लिए। साथ ही उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का भी खिताब मिला।
अश्विन टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी है। विदेश में भी उनका प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा हैं। उन्होंने भारत के लिए 81 टेस्ट मैचों में 427 विकेट हासिल किए है। आश्विन साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी भारत के लिए गेम चेंजर बन सकते हैं।
मयंक अग्रवाल
रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण टेस्ट टीम से बाहर हो चुके है, ऐसे में मयंक अग्रवाल का केएल राहुल के साथ ओपनिंग करना लगभग तय है। मयंक ने दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था।
पहली पारी में उन्होंने 150 से ऊपर का स्कोर बनाया था वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने 62 रन बनाए और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। मयंक को उनकी लंबी परियों के लिए जाना जाता है। उनके नाम पर टेस्ट मैचों में दो दोहरे शतक भी है। ऐसे में वह टीम इंडियन के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।
श्रेयस अय्यर
श्रेयस आईपीएल से ही अच्छे फॉर्म में चल रहे है। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें पहले टेस्ट में विराट की जगह रखा गया था। जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया और अपने डेब्यू मैच में शतक और अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने।
पहली पारी में उन्होंने 105 रन बनाए जबकि दोसरी पारी में उन्होंने 65 रन की अहम पारी खेली। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बदौलत उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट स्क्वाड में चुना गया। श्रेयस के फॉर्म को देखकर लगता है कि वह भारतीय टीम के लिए एक्स फैक्टर हो सकतें है।