कोरोना वायरस से मचे कहर के बीच ईद अल फित्र के अवसर पर संयुक्त अरब अमीरात के मानव संसाधन और अमीरात मंत्रालय (एमओएचआरई) ने एक बड़ी घोषणा की है। ईद अल फितर के अवसर पर संयुक्त अरब अमीरात के मानव संसाधन और अमीरात मंत्रालय (एमओएचआरई) ने बुधवार को घोषणा करी है कि वर्ष 1441 में रमजान 29 से शावल 3 तक पूरे अमीरात में सभी Private क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, संस्थानों और कंपनियों में सभी श्रमिकों की छुट्टी होगी। वहीं साथ ही ये भी कहा है कि इन सभी छुट्टियों में किसी की भी सैलरी नहीं कटेगी।
Ramadan 29 से Shawwal 3 मतलब शुक्रवार, 22 मई से 26 मई को सभी की ईद अल फित्र के अवसर पर छुट्टी रहेगी। वहीं इस बात की जानकारी मानव संसाधन और निपटान मंत्री, नासिर बिन थानी अल-हमली द्वारा जारी किए गये एक सर्कुलर में किया गया है।
इससे पहले सोमवार को UAE के फेडरल अथॉरिटी फॉर गवर्नमेंट ह्यूमन रिसोर्स ने रमजान के महीने में देश में सार्वजनिक क्षेत्र के लिए ईद अल फितर की छुट्टियों की घोषणा करी थी और इस बात की जानकारी एक ट्वीट करके दी गयी है। एफएएचआर के अनुसार, छुट्टियां इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार Ramadan 29 से Shawwal 3 तक होंगी और यह घोषणा सार्वजनिक क्षेत्र के लिए है।
#MOHRE announced the dates between 29 Ramadan and 3 Shawwal 1441 (Hijri) to be a paid holiday for all employees working in the private sector in the UAE on the occasion of Eid Al Fitr pic.twitter.com/ksdOBykRIk
— MOHRE_UAE وزارة الموارد البشرية والتوطين (@MOHRE_UAE) May 13, 2020
वहीं एफएएचआर के अनुसार, माना जा रहा है कि Ramadan 29, 22 मई के दिन पड़ सकता हैं। वहीं दूसरी तरफ Shawwal 3, 26 मई को पड़ सकता है। इसका मतलब यूएई सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए एक लंबा, पांच दिवसीय सप्ताहांत होगा, यानि यूएई में सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए पांच दिनों तक छुट्टी रहेगी।
आपको बता दें, इस बार ईद अल फित्र का त्यौहार कोरोना वायरस के कहर से बीच मनाया जाना है। चीन से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस से अभी तक 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 42 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।