Team India और Sri Lanka के बीच हाल ही में संपन्न हुई T20 सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका की टीमें अब टेस्ट सीरीज में एक दूसरे से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार नजर आ रहीं हैं। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 4 मार्च को मोहाली में खेला जाना है।
भारतीय टीम इससे पहले T20 सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर चुकी है। श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने Rohit Sharma को अपना नया टेस्ट कप्तान बनाया है। इसके साथ ही टीम प्रबंधन ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने से पहले कुछ कड़े कदम उठाते हुए कई सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है।
टीम प्रबंधन ने जिन खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया है उसमें काफी लंबे अरसे से खराब फॉर्म से जूझ रहे Anjikya Rahane, Ishant Sharma, Cheteshwar Pujara और Wriddhiman Saha जैसे बड़े नाम शामिल हैं।ऐसा करने के बाद टीम प्रबंधन ने कई युवा चेहरों को भी टीम में शामिल किया है।
टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर दो ही टेस्ट मुकाबले खेले जाने हैं। ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी कि दोनों मुकाबले अपने नाम करके ICC test championship में अपनी स्थिति मजबूत करें। ऐसे में हो सकता है कि भारतीय टीम में जगह बनाने वाले कुछ खिलाड़ियों को एक भी टेस्ट मैच न खेलने का मौका मिले। हम यहां पर उन तीन खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। जिनको श्रीलंका के खिलाफ हो सकता है एक भी टेस्ट मैच न खेलने को मिले।
ये रही उन खिलाड़ियों की लिस्ट जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ शायद ही मैदान पर उतरने का मिले मौका
3- सौरभ कुमार (Saurabh Kumar)
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) यूपी से ताल्लुक रखते हैं। ये खिलाड़ी पिछले काफी लंबे समय से चयनकर्ताओं की निगाह में था। उनके शानदार प्रदर्शन को देखकर उन्हें टीम इंडिया में जगह दे दी गई। Saurabh Kumar स्पिन गेंदबाजी करने के साथ बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।
इस खिलाड़ी ने अब तक 45 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 199 विकेट लेने के साथ शानदार 2 शतक लगाकर 1657 भी बनाए हैं। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा समय में भारतीय टीम में R Ashwin, Ravindra Jadeja और जयंत यादव जैसे बड़े स्पिनर खिलाड़ी मौजूद हैं जो गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। ऐसे में इस युवा खिलाड़ी का टीम में जगह बनाना इतना आसान नहीं होगा।
2-केएस भरत (KS Bharat)
आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस (KS Bharat) भारत टीम इंडिया के साथ तकरीबन पिछले 2 साल से भी अधिक समय से रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर साथ हैं। मगर इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अब तक टीम प्रबंधन ने डेब्यू करने का मौका नहीं दिया है।
इस विकेटकीपर बल्लेबाज डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है। मगर ऋषभ पंत जैसे बेहतरीन विकेटकीपर के रहते इस खिलाड़ी का टीम में जगह बनाना बेहद कठिन है।
1-कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)
Team India शानदार स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव(Kuldeep Yadav) को बड़े स्पिनरों में गिना जाता है। उन्होंने हाल ही में चोट से उबर कर टीम इंडिया में वापसी की है। यूपी से ताल्लुक रखने वाले इस खिलाड़ी ने साल 2017 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था।
मगर यह खिलाड़ी अब तक केवल 7 टेस्ट मुकाबले ही खेल पाया है।श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान रवींद्र जडेजा और आर अश्विन जैसे दिग्गज स्पिनर खिलाड़ी मौजूद है ऐसे में इस खिलाड़ी को टीम में जगह मिल पाना असंभव दिखाई दे रहा है।