भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket Team) सहित दुनिया के कई अन्य टीमें इस महीने की 16 तारीख से शुरू होने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में शिरकत करेंगी। भारतीय टीम वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलने में व्यस्त है।
दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा समाप्त होने के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी। Rohit की कप्तानी वाली भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ा झटका लगा है।
टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर हो गए हैं, हालांकि रविंद्र जडेजा पहले ही वर्ल्ड कप की स्क्वायड से बाहर हो चुके थे, लेकिन मौजूदा समय में तीन ऐसे खिलाड़ी टीम में शामिल है जो अपनी फिटनेस के लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं और यह तीनों खिलाड़ी आगामी आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में भी खेलते दिखाई देंगे।
आइए जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो बढ़ते वजन के बावजूद खेलेंगे आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022
1. ऋषभ पंत
भारतीय टीम में अभी हाल फिलहाल नियमित विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे ऋषभ पंत (Rishabh pant) आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए चुनी गई टीम में शामिल है। भारत का यह विकेटकीपर बल्लेबाज बढ़ती वजन के कारण हमेशा फैंस के निशाने पर रहता है।
बढ़े वजन के कारण ऋषभ पंत को विकेट के पीछे गेंद कलेक्ट करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा उन्हें दौड़ने में भी समस्या होती है। इन सब तमाम बातों के बावजूद भी ऋषभ पंत आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 खेलते दिखाई देंगे।
2. रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खराब फिटनेस वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में नंबर दो पर आते हैं। रोहित शर्मा का वजन पहले से अधिक बढ़ गया है और जिसका असर उनकी फील्डिंग पर भी दिखाई पड़ता है। दुबली पतली और फिट रहने के लिए खिलाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।
विराट कोहली टीम इंडिया के वर्तमान में एकदम फिट खिलाड़ी हैं। लेकिन रोहित शर्मा का लगातार वजन बढ़ना भारतीय टीम के फैंस के माथे पर चिंता की लकीरे ला रहा है।
3.आर अश्विन
भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन (R. Ashwin) पिछले काफी समय से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे मगर वर्तमान में अब वे आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल है। भारत का यह स्पिन गेंदबाज अपनी फिटनेस के ट्रॉल्स के निशाने पर रहता है।
अपने बढ़े हुए वजन के कारण आर अश्विन ठीक ढंग से बाल भी डिलीवर नहीं कर पाते हैं। इसके अलावा फील्डिंग के दौरान कप्तान द्वारा उन्हें वह पोजीशन दी जाती है जिस क्षेत्र में गेंद ही नहीं जाती है। हालांकि यह भारतीय खिलाड़ी आईसीसी T20 वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम का हिस्सा है।
ये भी पढ़ें- ये रहे दुनिया के सबसे वजनी 5 क्रिकेटर, एक तो रोबिन उथप्पा का कैच पकड़ने के बाद हो गया था मशहूर