न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच विनर साबित हो सकते हैं ये 3 भारतीय धुरंधर, अकेले दम पर मैच पलटने की रखते क्षमता

भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के साथ तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलने के बाद अब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के लिए मैदान पर होगी। सीरीज का पहला वनडे मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा ऐसे में टीम इंडिया हैदराबाद पहुंच चुकी हैं।

दोनों टीमें इन दिनों क्रिकेट के मैदान में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। ऐसे में जब भारत और न्यूजीलैंड की टीमें क्रिकेट के मैदान में एक-दूसरे के सामने होंगी तो दर्शकों को भरपूर रोमांच मिलने की पूरी संभावना है।

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि गेंदबाजी में बात करें अगर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की तो उन्होंने भी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए हम उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो आगामी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

विराट कोहली के विस्फोट से न्यूजीलैंड को रहना होगा चौकन्ना

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) साल के पहले ही महीने में अब तक दो वनडे शतक लगा चुके हैं। ऐसे में मेहमान टीम न्यूजीलैंड के लिए भारत से पेश पाना काफी मुश्किल लग रहा है। विराट कोहली वनडे क्रिकेट कैरियर का अपना 46 वां शतक भी लगा चुके हैं।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले विराट कोहली को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ की पुरस्कार से भी नवाजा गया था।

विराट के बल्ले से तीन मुकाबलों में 283 रन आए थे। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 166 रनों का था। विराट के बल्ले से पिछले 4 महीनों में चार शतक आ चुके हैं। ऐसी में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को विराट कोहली को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होने वाला है।

शुभमन गिल भी उठा रहे हैं मौके का फायदा

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी इन दिनों वनडे क्रिकेट में अपने बल्ले से कहां जा रहे हैं। इस खिलाड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में कुल 207 रन बनाए थे।

जिसमें उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक भी निकला था। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ खेली गई t20 सीरीज में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था मगर वनडे सीरीज के दौरान उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी।

ये भी पढ़ें :न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा, इस दिग्गज को दिखाया गया बाहर का रास्ता, देखें पूरी टीम

शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं मोहम्मद सिराज

टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इन दिनों बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में पावर प्ले में कहर ढाया है। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 3 मुकाबलों में कुल 9 विकेट हासिल किए हैं।

तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में इस गेंदबाज ने श्रीलंका के 4 खिलाड़ियों को आउट किया था। इस खिलाड़ी ने मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम को अपने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet bumrah) की कमी महसूस नहीं होने दी है। इनका वर्तमान प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए इस गेंदबाज का सामना करना आसान नहीं होगा।

ये भी पढ़ें : जब जसप्रीत बुमराह में दिखी युवराज सिंह की झलक, बल्ले से मचाया कहर, एक ओवर में ठोक डाले 35 रन