भारत की वर्ल्ड कप टी20I के लिए टीम को घोषणा की जा चुकी हैं। भारत के एशिया कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। स्क्वाड संतुलित लग रहीं है फिर भी टीम इंडिया के चयनकर्ताओं द्वारा चुने गए तीन सलेक्शन ऐसे है जो समझ से परे हैं।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में इन 3 खिलाड़ियों का चयन समझ से परे
1. ऋषभ पंत
ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को एक ही प्लेइंग इलेवन में खिलाना बहुत ही मुश्किल हैं। विकल्प के रूप में के एल राहुल भी विकेटकीपिंग कर सकते हैं। ऐसे में ये समझ पाना मुश्किल है कि टी 20I में कुछ खास नहीं कर रहें ऋषभ तो टीम में जगह क्यों दी गई हैं।
ऋषभ को कौन सी पोजिशन में टीम खिलाना चाह रही है ये समझ पाना मुश्किल हैं। टीम में मध्यक्रम में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे विकल्प हैं। रही बात फिनिशिंग की तो ऋषभ एक भरोसेमंद फिनिशर कभी नहीं रहें। ऐसे में उनका सिलेक्शन समझ से परे हैं।
2. अक्षर पटेल
अक्षर पटेल भारतीय सरजमीं पर अच्छी गेंदबाजी करते है। पर बाहर की पिच में उनके आंकड़े कुछ खास नहीं हैं। ऐसे में उनका सिलेक्शन भी समझ से परे हैं। उन्होंने घरेलू सरजमीं पर 13 टी 20I खेले हैं जिसमें 10 विकेट हासिल किए हैं। वहीं विदेशी सरजमीं में उन्होंने 10 मैच में केवल 6 विकेट हासिल किए हैं। उनके टी 20I के आंकड़े कुछ खास नहीं रहे हैं। ऐसे में उनका स्क्वाड में होना थोड़ा अखरता हैं।
3. रविचंद्र अश्विन
अश्विन एक बहुत ही अनुभवी ऑल राउंडर है। पर आजकल बतौर गेंदबाज वह लय में नज़र नहीं आ रहें है। ऐसे में उनके बदले एक फुल टाइम स्पिनर को रखा जा सकता था। जो मिडिल ओवर में विकेट निकाल पाए। ऐसे में रवि बिश्नोई उनसे बेहतर विकल्प हो सकते थे। अश्विन का सिलेक्शन भी थोड़ा समझ से परे हैं।