पाकिस्तान मूल के 3 धाकड़ खिलाड़ी, जो आईपीएल 2023 में खेलते आएंगे नजर, आखिरी प्लेयर तो धोनी की टीम से खेलेगा

यूं तो आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नहीं खरीदा जाता। पाकिस्तान के प्लेयर्स आईपीएल खेलने से प्रतिबंधित है। इस आईपीएल में पाकिस्तान मूल के तीन खिलाड़ी धमाल मचाते नज़र आयेंगे। ये तीनों ही अपनी टीम को अकेले जीत दिलाने का दमखम रखते है।

1. सिकंदर रज़ा

जिम्बाब्वे के स्टार खिलाड़ी जो बल्ले और गेंद दोनों से कमाल करते है का जन्म सियालकोट पाकिस्तान में हुआ था। सिकंदर को मौजूदा समय में व्हाइट गेंद क्रिकेट में बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। उन्हें पंजाब किंग्स की टीम ने उनके बेस प्राइज में खरीदा। अब वह आईपीएल 2023 में धमाल मचाते नज़र आयेंगे।

ये भी पढ़ें- अंबाती रायडू के भाई ने विजय हजारे के बाद रणजी ट्रॉफी में बल्ले से मचाया तहलका, अब ठोका टीम इंडिया का दरवाजा

रजा के नाम 66 टी 20I में 1259 रन है। वहीं वह 38 विकेट भी ले चुके हैं। उनके पास 158 टी 20 का अनुभव है जिसमें वह 3109 रन बना चुके है साथ ही 79 विकेट अपने नाक कर चुके है।

2. आदिल रशीद

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस स्टार खिलाड़ी को मिनी ऑक्शन में 2 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। आदिल एक बेहद अच्छे स्पिनर है। उनके नाम 92 टी 20I में 93 विकेट वहीं 19 टेस्ट में 60 विकेट हैं।

आदिल मूल रूप से मीरपुरी कम्युनिटी, पाकिस्तान के हैं। आईपीएल 2023 ने उन्हें जरूर प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी। वह राशिद खान के विकल्प भी साबित हो सकते हैं।

आदिल के पास 248 टी 20 का अनुभव है जिसमें उनके नाम 275 विकेट है। इसमें 7 चार विकेट हॉल शामिल हैं।

3. मोइन अली

इंग्लैंड के लिए खेलने वाले ऑल राउंडर मोइन अली काफी समय से आईपीएल से जुड़े हुए है। वह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते है।

धोनी की टीम के लिए मोइन अली अक्सर ऊपर बैटिंग करने भी आते हैं। उनके नाम 44 आईपीएल में 910 रन और 24 विकेट हैं। आदिल की तरह उनके भी पूर्वज मीरपुर पाकिस्तान से थे। मोइन अली के पास 263 टी20 मैच का अनुभव है जिसमें वह 5601 रन बना चुके है और 175 विकेट ले चुके हैं।

ये भी पढ़ें- अगर इन 11 क्रिकेटरों के साथ उतरी भारतीय टीम, तो बन सकती है आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप जीतने की बड़ी दावेदार