टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज हाल ही में संपन्न हो चुकी है। इस वनडे सीरीज में बांग्लादेश की टीम में भारत को 2-1 से रौंदा है। ऐसे में अब दोनों देशों के बीच 14 दिसंबर से दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज का पहला मैच चटगांव में खेला जाएगा।
टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले से भारत के कप्तान रोहित शर्मा बाहर हो चुके हैं उनकी जगह पर अब टीम की कप्तानी का जिम्मा केएल राहुल के कंधों पर होगा।
ऐसे में अब सवाल उठता है कि पहले टेस्ट में किन खिलाड़ियों को मैदान पर उतरने का मौका मिलेगा। टीम के कई दिग्गज नाम शामिल हैं। पर कुछ नाम ऐसी भी है जिनका सलेक्शन समझ से परे हैं। मैनेजमेंट को अब ध्यान देना होगा कि उन्हें भविष्य को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम का सलेक्शन करने की जरूरत हैं।
1. कुलदीप यादव
हाल ही में भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए कुलदीप यादव को वनडे सीरीज के भी अंतिम मुकाबले में टीम में जगह मिली थी। लेकिन इस खिलाड़ी को टेस्ट टीम में जगह मिलना नामुमकिन है, ऐसा इसलिए क्योंकि टेस्ट टीम में रवींद्र जडेजा और आर अश्विन जैसे दो दिग्गज स्पिनर खिलाड़ी पहले से ही मौजूद है।
ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव की जगह बनेगी इस बारे में कहना जल्दबाजी होगी। कुलदीप यादव ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था उस दौरान उनके हिस्से में केवल 2 विकेट ही आए थे। ऐसे में भारतीय चयनकर्ता को भारतीय टीम में इस गेंदबाजों को मौका देने की कोई खास जरूरत नहीं थी।
2. रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। वो कई दफा गेंदबाजी में कमाल की फिरकी गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया को जिताते आए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी से कई बार टीम को बचाया हैं।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के लिए ठोक चुका तिहरा शतक, फिर भी चयनकर्ता कर रहे 5 साल से नजरअंदाज, अब टूटा सब्र का बांध
पर अब सेलेक्टर्स को भविष्य को देखते हुए टीम चुनने की जरूरत थी। ऐसे में टीम के पास पहले से ही अक्षर पटेल के रूप में स्पिन ऑल राउंडर खिलाड़ी मौजूद है। ऐसे में अश्विन को टीम में रखना समझ से परे हैं
3. शार्दुल ठाकुर
टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर टेस्ट टीम में शामिल है मगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी। इस बात की संभावनाएं काफी कम है। शार्दुल ठाकुर मौजूदा समय में मांसपेशियों में खिंचाव की समस्याओं से दो-चार हो रहे हैं।
ऐसे में वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला नहीं खेल पाए थे। शार्दुल ठाकुर अगर पूरी तरह फिट नहीं होते हैं तो इस खिलाड़ी का टेस्ट सीरीज में भी खेलना संदिग्ध है। शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम के लिए अब तक कुल 8 टेस्ट मुकाबले खेलकर 27 विकेट हासिल कर चुके हैं। ऐसे में शार्दुल ठाकुर को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के स्कायड में रखने का यह फैसला चयनकर्ताओं का समझ से परे नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें :-“जिस तरह ईशान ने बल्लेबाजी की, सलाम..”, हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने दी बड़ी प्रतिक्रिया