आईपीएल 2021 के दूसरे भाग के मैच शुरू होने में महज कुछ समय बचा हुआ है। लेकिन इन मैच के शुरू होने से पहले खबर है कि इस बीच साउथ अफ्रीका और चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज बल्लेबाज़ फाफ डु प्लेसिस आईपीएल 2021 के दूसरे भाग से पहले कमर की चोट से जूझ रहे हैं और उनकी जगह 3 और प्लेयर ले सकते हैं।
आईपीएल में फाफ डु प्लेसिस रिप्लेस की जगह ये खिलाडी खेल सकते हैं मैच
1.रॉबिन उथप्पा
आईपीएल के इतिहास में रॉबिन उथप्पा का नाम सबसे उचाई पर रहा है। वहीं इस बल्लेबाज़ के पास टीम में फाफ डु प्लेसिस की जगह लेने का भरपूर अनुभव मौजूद है। वहीं उथप्पा को आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को ट्रेड कर दिया था, लेकिन उन्हें अभी तक खेलने का मौका नहीं मिल सका है। रोबिन उथप्पा ने अब तक खेले 189 आईपीएल मुकाबलों में 130 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 4609 रन बनाए हैं। ऐसे में टीम के लिए फाफ डु प्लेसिस रिप्लेस की जगह रॉबिन उथप्पा अच्छा रिप्लेसमेंट हो सकता है।
- एन. जगदीशन
एन जगदीशन लंबे समय से धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन उन्होने टीम के साथ सिर्फ 5 ही मैच खेलने का मौका मिला है। उन्होंने अब तक सिर्फ दो पारियां खेली हैं जिसमें उन्होंने एक में शून्य और दूसरी में 33 रन बनाए हैं। लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज जगदीशन इस साल हुई सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। ऐसे में सीएसके फाफ की जगह जगदीशन को टीम में शामिल करने का विचार कर सकती है।
- मोईन अली
मोईन अली विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों की सूची में शामिल है। वहीं मोईन शीर्षक्रम में आकर विस्फोटक बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। वहीं अली का प्रदर्शन आईपीएल 2021 के पहले चरण में शानदार रहा था, जहां उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों के साथ अहम योगदान दिया था और ऐसे में वो फाफ डु प्लेसिस के एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं।