भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 टीम की भी घोषणा की जा चुकी है। टीम में जहां रवि बिश्नोई और आवेश खान को जगह मिली है। वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिनको नजरअंदाज करना समझ से परे है।
शाहरुख खान
सय्यद मुस्ताख़ अली ट्रॉफी में शाहरुख खान ने अपने प्रदेशन से सबको प्रभावित किया था। लोगों ने उनकी तुलना धोनी जैसे खिलाड़ी से करनी शुरू कर दी थी। उन्होंने अपनी टीम तमिलनाडु को आखिरी गेंद में 6 मार कर एकदम धोनी के अंदाज़ में जीत दिलाई थी।
MS Dhoni watching was Tamil Nadu vs Karnataka Final match and when Shahrukh Khan finish the match with a SIX. pic.twitter.com/T1yUaAcI8w
— CricketMAN2 (@man4_cricket) November 22, 2021
उन्होंने अपनी पिंच हिटिंग से सबको प्रभावित किया था। वहीं एक मैच के दौरान उन्होंने 39 गेंदों में शानदार 79 रन की पारी खेली। तभी से क्रिकेट गलियारों में उनके नाम की चर्चा हो रही थीं। पर एक बार फिर इस ताबड़तोड़ फिनिशर को सेलेक्टर्स द्वारा नजरअंदाज किया गया। उन्होंने 33 लिस्ट A मैचों में 129 की स्ट्राइकरेट और 43 कि ऊपर की औसत से 737 रन बनाए है।
ऋषि धवन
ऋषि धवन जो कि हिमाचल प्रदेश के लिए खेलने वाले एक बेहतरीन आल राउंडर है को उनके विजय हज़ारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम में जगह नहीं मिली। हार्दिक के टीम में न होने की कमी ऋषि काफी हद तक पूरी कर सकते थे। इस तरह एक शानदार डोमेस्टिक सत्र होने के बावजूद उनका टीम में न होना समझ से परे है वो भी तब जब हार्दिक टीम के लिए उपलब्ध नहीं है।
Rishi Dhawan became the first player in Vijay Hazare Trophy history to finish among the top five run-getters and the top five wicket-takers in the same season
More stats from the 2021-22 Vijay Hazare Trophy: https://t.co/Uz9DKgORb5 pic.twitter.com/ASW6lMtLmz
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 27, 2021
ऋषि ने हिमाचल प्रदेश के लिए अपने 8 मैचों में न केवल 17 विकेट लिए थे बल्कि 458 रन भी बनाये। इसी के साथ अपनी टीम को विजय हज़ारे ट्रॉफी जितवाई।
शिवम दुबे
शिवम ने आज से करीब 2 साल पहले अपना आखिरी टी20 मैच इंडिया के लिए खेला था। शिवम एक आल राउंडर है जिन्होंने आईपीएल 2021 में काफी शानदार बल्लेबाजी भी की था। वह मीडियम तेज गेंदबाज भी है।
साथ ही अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते है। जिसके बाद से उम्मीद थी कि उन्हें टी20 टीम में फिर जगह मिल सकती है और एक बार फिर सेलेक्टर्स द्वारा उन्हें नजरअंदाज किया गया जो समझ से परे है। उन्होंने भारत के लिए अब तक 13 टी20 में 105 रन और 5 विकेट लिए है। 2021 आईपीएल में भी उन्होंने 9 मैचों में 230 रन बनाए।