बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार के तीन बड़े कारण, आखिरी सबसे अहम

टीम इंडिया एक बार फिर बांग्लादेश में बांग्लादेश के खिलाफ ओडीआई सीरीज हार गया। टीम इंडिया को सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम के खिलाफ 5 रन से हार मिली। इस सीरीज हार के कई कारण रहे पर उनमें से सबसे बड़े तीन कारण रहे ये।

1.सूर्यकुमार को नहीं शामिल करना

भारतीय मैनेजमेंट द्वारा पंत को बार बार मौके दिए जा रहे हैं। वह हर बार इन दिए गए मौकों का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। इस सीरीज में टीम ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं मिली।

उनके बदले स्क्वाड में सूर्यकुमार यादव को शामिल किया जाता तो शायद बात कुछ और होती। सूर्या बहुत अच्छे फॉर्म में है और फैल हो रहे मिडिल ऑर्डर को मजबूती दे सकते थे। पर ओडीआई में उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई। जिस वजह से भारत हाई स्कोर नहीं कर पाया।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN : दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 5 रन से दी मात, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

2. विफल हो रहे टॉप ऑर्डर के साथ जाना

भारतीय टॉप ऑर्डर बहुत लम्बे समय से विफल हो रहा हैं। चाहे रोहित शर्मा हो या राहुल या फिर अब शिखर धवन कोई भी रन नहीं बना पा रहा हैं। इसके बावजूद टीम इन फॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल और डिमेस्टिक में धमाल मचाने वाले पृथ्वी के साथ नहीं गई।

इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। जहां पहले मैच में टीम 200 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाई। वहीं आज हुए मैच में टीम ने 92 रन पर 4 विकेट को दिए।

3. भारत की बेहद खराब फील्डिंग

भारत जिसने पिछले कुछ सालों में अपने फील्डिंग में बहुत काम किया था। इस सीरीज में औसत से भी नीचे रही। पहला मैच तो साफ तरीके से के एल राहुल के उस ड्रॉप्ड कैच के वजह से हारा।

वहीं आज के मैच में भी टीम की फील्डिंग कुछ खास नहीं रही। वैसी भी कहते है एक कैच पूरा मैच बदल सकता है वो ही भारत के साथ हुआ। भारत को खराब फील्डिंग का खामियाजा सीरीज हार के चुकाना पड़ा।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN :सीरीज हारने के बाद छलका कप्तान रोहित शर्मा का दर्द, बताया टीम इंडिया से कहां हुई चूक