इन दिनों पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर बरस रहा हैं। वहीं दुनिया भर में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए सरकार हर रोज एक नए कदम उठा रहे हैं। इन्ही कदमों के तहत दुनिया भर में इंटरनेशनल फ्लाइट की उड़ान पर रोक लगा दी गई है।
ऐसे दुनिया भर के कई देशों में भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं। जिसमें कई फंसे लोगों को भारत सरकार ने अपने वंदे भारत मिशन के तहत भारत वापस लाने में कामयाब रहे हैं। इसी के साथ सरकार लगातार विदेशों में फंसे अपने नागरिको को वापस भारत लाने काम कर रही है। हाल ही में कुवैत और दुबई में फंसे ऐसे ही बिहार के 360 लोगों को लेकर वंदे भारत मिशन के तहत भारत वापस लाया गया है।
कोरोना महामारी के संकट को फैलने से रोकने के लिए लगे लॉकडाउन की वजह से कुवैत और दुबई में फंसे भारतीयों के एक समूह को बीते सोमवार को बिहार के गया में पहुंचाया गया था। बता दें कि इन सभी लोगों को इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट ने कुवैत से गया एयरपोर्ट पहुंचाया है। कुवैत से आई इंडिगो की इस फ्लाइट में बिहार के 171 नागरिकों सवार हो कर अपन घर गया पहुंचे है। वहीं दूसरी तरफ जजीरा एयरलाइंस की फ्लाइट ने दुबई से 189 पैसेंजर्स को साथ लेकर बिहार गया के एयरपोर्ट पर लैंड हुई।
इस बात की जानकारी एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार ने शेयर की है। दिलीप कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट पर मेडिकल ट्रीटमेंट पूरी करने के बाद ही सभी पैसेंजर्स को बोधगया के होटल में क्वारंटाइन में रखा गया है। दुबई और कुवैत से भारत वापस आए सभी पैसेंजर्स बिहार के रहने वाले हैं। वंदे भारत मिशन के तहत भारत सरकार ने दूसरे देशों में फंसे अपने कई नागरिकों की घर वापसी करवाई है।