खेल जगत में शो’क की लहर, प्लेन क्रै’श में 4 फुटबाॅल खिलाड़ियों की माै’त

ब्राजील से एक बड़ी खबर समाने आई है खबर है कि ब्राजील के क्लब पाल्मास के चार फुटबॉल खिलाड़ियों की मौ’त हो गयी है और इन चारों फुटबॉल खिलाड़ियों की मौ’त एक विमान दु’र्घट’ना में हुई है। ये विमान दु’र्घ’टना रविवार को हुई है। वहीं इस विमान दु’र्घट’ना में क्लब के अध्यक्ष की भी मृ’त्यु हो गई।

जानकारी के अनुसार, उत्तरी राज्य टोकेनटिन में टेकऑफ पर विमान अचानक रनवे के अंत में जमीन पर गि’र गया। इस भ’यान’क हादसे में पायलट की भी मौ’त हो गई है। साथ ही चार फुटबॉल खिलाड़ियों की मौ’त हो गयी। वहीं ये सभी खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव थे। जो अपनी टीम से अलग होकर हवाई सफर कर रहे थे। वहीं सी इस हा’दसे के बाद खेल जगत में शो’क की लहर है।

1 6

इसी के साथ क्लब के प्रवक्ता इजाबेला मार्टिंस ने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि खिलाड़ी एक निजी विमान में यात्रा कर रहे थे। क्योंकि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। क्लब ने कहा कि खिलाड़ियों की पहचान लुकास प्रिक्सडेस। गुइलहमे नोए। रानूले और मार्कस मोलिनारी के रूप में की गई। वहीं पायलट की पहचान नहीं हो पाई है। हा’द’सा उस समय हुआ जब गोयनिया की ओर जा रहा था। वहीं दु’र्घट’ना के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है।

वहीं इस विमान के दु’र्घ’टना होने के बाद अधिकारियों ने बताया कि जब अग्निशमन दल दुर्घटनास्थल पर पहुंचा। तो रनवे से 500 मीटर दूर विमान आग से जल रहा था। वहीं आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार। आग लगने के बाद 2 ध’मा’के हुए थे और इस दौरान ही इसमें सवार खिलाडियों की मौ’त हो गयी।

वहीं ब्राजील के फुटबॉल परिसंघ ने एक घटना पर गहरा दु’ख जताया है तथा शोक के संके’त के रूप में रविवार को खेले गए सभी मैचों में एक मिनट का मौ’न रखने की बात कही है। इसी के साथ चैपेकोन्स ने एक बयान में कहा “दुर्भाग्य से हम जानते हैं कि द’र्द का यह क्षण कैसा है और हम चाहते हैं कि किसी अन्य को ऐसी घटना का शि’कार ना होना पड़े।” फीफा ने भी हादसे पर दुख जाहिर किया है।