बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा हुई है। भारतीय टेस्ट टीम स्क्वाड की घोषणा पहले ही की जा चुकी थी। पर अब इस टीम में इंजरी के कारण कुछ बदलाव किए गए है।
भारतीय टेस्ट टीम में हुए 4 बड़े बदलाव
कैप्टन रोहित शर्मा अंगूठे के चोट के कारण तीसरा ओडीआई नहीं खेल पाए थे। अब बताया जा रहा है कि वह पहले भारतीय टेस्ट टीम के लिए भी अवेलेबल नहीं रहेंगे। उनके बदले हाल में इंडिया A के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को टीम से जोड़ा गया हैं।
जयदेव उनादकट को 12 साल बाद मिला मौका, नवदीप सैनी और सौरभ कुमार को भी मिली टीम में जगह
बीसीसीआई ने अपडेट दिया है कि पहले टेस्ट में भारतीय टीम का नेतृत्व के एल राहुल करेंगे वहीं चेतेश्वर पुजारा उपकप्तान होंगे। मोहम्मद शमी भी इंजरी के कारण टीम का हिस्सा नहीं हैं।
उनके बदले 12 साल बाद जयदेव उनादकट ने टेस्ट टीम में जगह बनाई है। पहले रविंद्र जडेजा भी टेस्ट टीम का हिस्सा थे पर वह भी फूली रिकवर नहीं हुए हैं। ऐसे में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और स्पिनर सौरभ कुमार को भी टीम स्क्वाड से जोड़ा गया हैं।
ये भी पढ़ें- संजू सैमसन को भारतीय चयनकर्ता कर रहे लगातार नजरअंदाज, अब इस देश की क्रिकेट टीम ने दिया लुभावना ऑफर
अभिमन्यु ईश्वरन और सौरभ कुमार को बांग्लादेश A के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन का मिला इनाम
ईश्वरन ने हाल बांग्लादेश दौरे पर भारत ‘ए’ टीम के लिए दो मैचों में 299 रन बनाए। जिस कारण उन्हें टीम में जगह दी गई हैं। वहीं सौरभ बांग्लादेश के खिलाफ ए सीरीज में 15 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। जिसके कारण उन्हें भी मौका दिया गया हैं। देखना होगा कि इन दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं।
बांग्लादेश टेस्ट के लिए भारत की अपडेटेड टीम:
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान) , विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत , रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट
ये भी पढ़ें- 1214 दिन बाद वनडे में आया विराट कोहली के बल्ले से सेंचुरी, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज