इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को पांच मैचों की सीरीज के पांचवें वनडे मैच में 1 विकेट से हरा दिया है. आपको बता दें, कि इंग्लैंड की टीम ने इस मैच के साथ सीरीज को भी 5-0 से अपने नाम कर लिया है.
इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, लेकिन चिंता भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री की बढ़ा दी है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराने के बाद अब इंग्लैंड का सामना भारतीय टीम से ही है उनकी टीम को भारत से तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है.
भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच सबसे पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच होने वाली टी-20 सीरीज का पहला मैच 3 जून को खेला जाएगा. जबकि दूसरा मैच 6 जुलाई को खेला जाएगा वही तीसरा अंतिम मैच 8 जुलाई को खेला जाएगा.
जिस प्रकार इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम का क्लीन स्वीप किया है. उससे रवि शास्त्री और विराट कोहली की चिंता बढ़ गई होगी.
इंग्लैंड शानदार फॉर्म में चल रही है और भारतीय टीम को इंग्लैंड को उसी की धरती पर हराना आसान नहीं होगा. अब देखना दिलचस्प होगा, कि भारतीय टीम इंग्लैंड को टक्कर दे पाती है या नहीं