आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में सिर्फ 1 भारतीय खिलाड़ी

आईपीएल के 14 संस्करण के बाद कई रिकॉर्ड बने और कई रिकॉर्ड टूटे। कई खिलाड़ियों ने शतक लगाए, कई इससे चूक गए। आज हम बात करेंगें आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाजों की, इस लिस्ट में केवल एक भारतीय खिलाड़ी मौजूद है।

क्रिस गेल ( 6 शतक )

images 34 5

बिना क्रिस गेल के नाम के आईपीएल की सारी बल्लेबाजी सूची अधूरी सी लगती हैं। इस विस्फोटक खिलाड़ी ने 142 पारियों में कुल छह शतक बनाए हैं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ अपने समय के दौरान पांच और पंजाब किंग्स के साथ एक शतक बनाया है।

अप्रैल 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ आरसीबी के लिए 265.15 के स्ट्राइक रेट के साथ, वह एक मैच में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बने उन्होंने उस दिन केवल 66 गेंदों पर 175 * रन बनाये।

विराट कोहली ( 5 शतक )

images 35 8

विराट का नाम इस युग के महानतम क्रिकेटरों में आता है। आईपीएल में वह 207 पारियों में पांच शतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। साथ ही उनके नाम 42 अर्धशतक भी है। इस दौरान उनका एवरेज 37 से ऊपर रहा है।

डेविड वार्नर ( 4 शतक )

images 37 6

डेविड वार्नर आईपीएल में अपने बेहद सफल समय के दौरान चार शतक लगाने में सफल रहे हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए दो शतक बनाये है और दो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए। 41 के अद्भुत औसत और 140 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से 150 पारियों में वह 50 अर्धशतक बनाने में भी सफल रहे हैं।

शेन वाटसन (4 शतक )

images 39 5

आईपीएल की शोभा बढ़ाने वाले महानतम ऑलराउंडरों में से एक। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए दो और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दो शतक बनाए हैं, हालांकि, उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 2018 आईपीएल फाइनल में एसआरएच के खिलाफ आयी।

जब उन्होंने 57 गेंदों पर 117 * रन बनाकर सीएसके को जीत दिलाई। वह रोहित शर्मा के साथ आईपीएल में शतक बनाने और साथ ही हैट्रिक लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी भी हैं।

एबी डिविलियर्स ( 3 शतक )

images 41 6

इस विस्फोटक बल्लेबाज के आईपीएल करियर के दौरान तीन शतक हैं। उन्होंने डीसी में अपने समय के दौरान एक और आरसीबी के साथ अन्य दो बार शतक बनाये। डिविलियर्स का औसत 40 है और उनका स्ट्राइक रेट 152.38 है। इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि  कितने आक्रामक तरीके से वह बल्लेबाजी करते होंगे। पर अब सन्यास के चलते वह आगे खेलते हुए नहीं दिखेंगे।

ये भी पढ़ें- IND vs WI : विराट कोहली फिर हुए नाकाम, सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटते समय ऐसे दिया रिएक्शन