क्रिकेट जगत के 5 सबसे वजनी खिलाड़ी, जिन्होंने अपने खेल से किया है सबको हैरान

क्रिकेट का खेल खेलने के लिए किसी भी इंसान को फिट होना बहुत जरूरी होता है। फिट होने के लिए खिलाड़ी अक्सर वर्कआउट के अतिरिक्त अन्य भी कई तरीके अपनाते हैं। आज के दौर में क्रिकेटरों को टीम में जगह बनाने के लिए फिट होना सबसे अनिवार्य है।

वर्तमान समय में लगभग सभी क्रिकेटर अपने आप को चुस्त-दुरुस्त रखते हैं। मगर कुछ ऐसे भी क्रिकेटर रहे हैं जो अपने भारी-भरकम शरीर के साथ क्रिकेट के मैदान पर दिखाई दिए हैं और अपने खेल से सबको प्रभावित किया है।

1-ड्वेन लीवरॉक (Dwayne Leverock)

1 65

साल 2007 के वनडे विश्व कप में भारत के स्टार बल्लेबाज रोबिन उथप्पा का बेहतरीन कैच लपकने वाले बरमूडा के क्रिकेटर ड्वेन लीवरॉक (Dwayne Leverock) दुनिया के सबसे वजनी क्रिकेटर्स की लिस्ट में शुमार किए जाते हैं।

इस खिलाड़ी के वजन की बात करें तो इनका वजन तकरीबन 136 किलोग्राम बताया जाता है। अपने भारी-भरकम शरीर के साथ मैदान पर विपक्षी खिलाड़ियों को चुनौती देना किसी के लिए भी मुश्किल भरा काम होता है।

2-जेसी राइडर (Jesse Ryder)

ryder2

सबसे वजनदार खिलाड़ियों की लिस्ट में न्यूजीलैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जेसी राइडर (Jesse Ryder)
का भी नाम गिना जाता है। उनका साल 2008 में वजन तकरीबन 100 किलोग्राम से भी अधिक था और 10 किलोग्राम वजन कम करने के बाद इस कीवी क्रिकेटर ने वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था।

3-वारविक आर्मस्ट्रांग (Warwick Armstrong)

varvik armstrong

ऑस्ट्रेलिया के लिए तकरीबन 50 टेस्ट मैच खेलने वाले पूर्व ऑलराउंडर वारविक आर्मस्ट्रांग (Warwick Armstrong)
भी वजनदार खिलाड़ियों की लिस्ट में आते हैं। इस कंगारू खिलाड़ी का वजन तकरीबन 133 ग्राम था। जिसके लिए उनके साथी इन्हें बिग शिप कहकर पुकारते थे।

4- रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall)

dwayne rock and rahkeem cornwall 1556965930

वेस्टइंडीज के रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) भी सबसे वजनदार खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। इस कैरेबियाई खिलाड़ी का वजन 140 किलोग्राम से भी अधिक है। इनकी लंबाई तकरीबन 6.5 फीट की है। ये ऑलराउंडर खिलाड़ी स्पिन गेंदबाजी के साथ अपनी बल्लेबाजी से भी टीम के लिए खासा योगदान देता है।

5-मोहम्मद शहजाद (Mohammed Shahzad)

afg shah

अफगानिस्तान में महेंद्र सिंह धोनी के नाम से फेमस सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद। ये खिलाड़ी अपने बेहतरीन खेल से दुनिया भर में सुर्खियां बटोर चुका है। अफगान खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही हेलीकॉप्टर शॉट लगाने के लिए जाना जाता है।

मोहम्मद शहजाद (Mohammed Shahzad) का वजन लगभग 90 किलो से अधिक बताया जाता है। भारी भरकम शरीर के बावजूद भी यह खिलाड़ी क्रीज पर खूबसूरत ढंग से दौड़ लगाता है और विपक्षी टीम के गेंदबाजों की बखिया भी उधेड़ता है।

ये भी पढ़ें- इन 4 खिलाड़ियों का करियर संवार चुके हैं विराट कोहली, आज हैं टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर्स