अफगानों की हार ने भारत के इस विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की सभी संभावनाओं को खत्म कर दिया है। भारत अब आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। नामीबिया के खिलाफ उनके मैच के परिणाम से उन्हें अगले दौर के लिए क्वालीफाई करने में कोई मदद नहीं मिलेगी।
टीम इंडिया के विश्व कप से बाहर होने के पांच बड़े कारण-
अनफिट हार्दिक
इंग्लैंड के दौरे के दौरान भारत की प्लेइंग 11 काफी अच्छी नज़र आ रही थी। आईपीएल में भी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हार्दिक के अनफिट होने के बावजूद उनको टीम में रखना टीम को काफी भारी पड़ा। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हार्दिक एक बल्लेबाज की रूप में उतरे जिसके परिणाम स्वरूप भारत को केवल 5 गेंदबाजों के साथ उतारना पड़ा। पाकिस्तान के खिलाफ टीम एक भी विकेट नहीं ले पायी।
ये भी पढ़े- धोनी की मौजूदगी में टीम इंडिया ने कुछ इस अंदाज में मनाया विराट कोहली का बर्थडे, देखें वीडियो
बड़े मैचों में टॉप आर्डर का फ्लॉप होना
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ इंडिया का टॉप आर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा। पाकिस्तान के खिलाफ राहुल और रोहित तो तीन ओवरों के अंदर पवेलियन लौट गए। परिणामस्वरूप रोहित को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ नंबर 3 में बल्लेबाजी करने भेजा गया। ये समीकरण भी भारत के पक्ष में नहीं गया।
स्पिनरों के चयन में गलती
टीम में न तो चहल को जगह दी गई और न ही कुलदीप यादव को जिसके चलते टीम को एक अच्छे विकेट टेकिंग स्पिनर की कमी बहित खली। चहल की जगह टीम में चाहर को रखा गया। जिनको किसी भी मैच में प्लेयिंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया।
ये भी पढ़ें- विराट-रोहित ने स्कॉटलैंड के ड्रेसिंग रूप में पहुंचकर दिया सरप्राइज, ऐसे था पूरी टीम का रिएक्शन
बड़े मैचों में टॉस न जीत पाना
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस न जीत पाना भारत के खिलाफ गया। दुबई जैसी जगह में डे नाईट मैच में हमेशा ओंस की दिक्कत रहती है जिस कारण बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में रहती है। टॉस हारने के चलते दोनों मैचों में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और दुसरी टीम ने आसानी से स्कोर चेज़ कर लिया।
बायो बब्बल
इंडिया ने हाल के दिनों में बायो बब्बल में रह कर लगातार मैच खेले। पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज फिर आईपीएल और उसके सीधे बाद विश्व कप। बायो बबल की वजह से मानसिक तनाव और थकान भी इंडिया टीम के हर का कारण बनी