बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के लिए ये 5 खिलाड़ी बने सबसे बड़े विलेन, सीरीज हारकर चुकानी पड़ी बड़ी कीमत

बांग्लादेश वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ भारतीय टीम ने इस सीरीज को 2-0 से एक गंवा दिया है। भारतीय टीम की ओर से बांग्लादेश की वनडे सीरीज में कई खिलाड़ियों ने खराब प्रदर्शन किया। इन्हीं खिलाड़ियों की वजह से भारतीय टीम को इस सीरीज में हार का सामना करना पड़ा।

शिखर धवन रहे फ्लाॅप

मैच में शिखर धवन ने विराट कोहली के साथ ओपनिंग की। परंतु वह भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत नहीं दिला सके। शिखर धवन मैच में बुरी तरह से फ्लॉप दिखाई दिए। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में शिखर धवन 10 गेंदों में मात्र 8 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए।

वही शिखर धवन के अलावा मोहम्मद सिराज का दूसरे वनडे मैच में बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा मोहम्मद सिराज मैच में गेंदबाजी करते हुए बहुत ज्यादा महंगे साबित हुए। उन्होंने कुल 10 ओवर में 73 रन विरोधी टीम को दिए। साथ ही बल्लेबाजी के दौरान भी मोहम्मद सिराज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। मोहम्मद सिराज के ओवरों में विरोधी बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए।

कोहली भी टीम इंडिया के लिए नहीं कर पाए कुछ खास

विराट कोहली भी इस वनडे सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। पहले वनडे मैच के बाद दूसरे मैच में भी विराट कोहली बड़ी पारी नहीं खेल पाए और मात्र 5 रन बनाकर ही आउट हो गए। विराट कोहली के आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर पर काफी ज्यादा दबाव आ गया था। जिसके बाद टीम इंडिया बिखरती चली गई।

वहीं बांग्लादेश सीरीज के लिए भारतीय टीम के उप कप्तान केएल राहुल दूसरे मैच में रन बनाने में नाकाम साबित हुए। जब भारतीय टीम को रनों की आवश्यकता थी उस समय केएल राहुल मात्र 14 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए।

वहीं इसी सूची में शार्दुल ठाकुर का नाम भी शामिल है। शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही अपने अनुभव के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 47 रन दिए तथा एक सफलता भी प्राप्त नहीं की। वहीं बल्लेबाजी में मात्र 7 रन ही बना पाए। इन प्लेयर की वजह से भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज गवानी पड़ी।

यह भी पढ़ें : सीरीज हार के साथ भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, रोहित शर्मा समेत ये तीन धुरंधर प्लेयर हुए तीसरे वनडे से बाहर