क्रिकेट के खेल में सभी खिलाड़ी अपनी टीम को मुकाबला जिताने के लिए अपना सौ फीसदी योगदान देते हैं। चाहे फिर वह गेंदबाजी या फिर बल्लेबाज। लेकिन क्रिकेट के खेल में थोड़ी सी चूक खिलाड़ी को खलनायक बना देती है चाहे फिर वह बल्लेबाज हो या फिर गेंदबाज।
इसी क्रम में अगर बात करें गेंदबाज की तो अगर मुकाबले के दौरान कोई गेंदबाज नो बॉल डाल देता है तो उसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ता है।
लेकिन फिर भी हर कोई गेंदबाज अपने क्रिकेट करियर के दौरान कभी न कभी नो बॉल जरूर फेंकता है, हालांकि कुछ ऐसे भी क्रिकेटर हुई हैं जिन्होंने अपने पूरे क्रिकेट कैरियर में एक भी नो बॉल नहीं फेंकी।
आज हम इस आर्टिकल के जरिए उन पांच खिलाड़ियों के बारे में ही बात करेंगे जिन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान एक भी नो गेंद नहीं फेंकी है। इस लिस्ट में एक इंडियन प्लेयर भी शामिल है।
1-कपिल देव (Kapil Dev)
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev)। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 1983 का वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज की टीम को हराकर अपने नाम किया था। कपिल देव ने टीम इंडिया के लिए कुल 131 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं जिनमें उन्होंने 29.65 की औसत के साथ कुल 434 विकेट हासिल किए।
दूसरी तरफ उन्होंने अपने वनडे कैरियर में 225 मुकाबले खेल कर 27.45 की एवरेज के साथ 253 विकेट लिए हैं।अगर टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट को मिला दिया जाए तो कपिल देव ने अपने क्रिकेट करियर में 38942 गेंदे फेंकी हैं। लेकिन इस दौरान उन्होंने एक भी 9 गेंद नहीं डाली है।
2-इमरान खान (Imran Khan)
पूरी क्रिकेट कैरियर के दौरान नो बाॅल नहीं फेंकने वाले खिलाड़ियों की सूची में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान (Imran Khan) का भी नाम दर्ज है। उन्होंने अपनी कप्तानी में पाकिस्तान की टीम को साल 1992 का वनडे का वर्ल्ड कप जितवाया था।
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: मोहम्मद शमी की जगह किसे मिला बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका? BCCI ने दी जानकारी
उन्होंने पाकिस्तान के लिए अट्ठासी टेस्ट और 175 वनडे खेलकर 544 विकेट चटकाए हैं लेकिन उन्होंने 26, 091 गेंदें फेंककर एक भी नो बॉल नहीं डाली है।
3-इयान बाथम (Eon botham)
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इयान बाथम (Eon botham) ने अपनी कंट्री के लिए 102 टेस्ट और 116 वनडे मुकाबले खेले हैं।
दोनों फॉर्मेट को मिलाकर उन्होंने कुल 28, 086 गेंदे फेंकी हैं, लेकिन उन्होंने इस दौरान एक भी नो बॉल नहीं डाली है। और वनडे को मिलाकर उनके नाम पर 528 विकेट दर्ज हैं।
4-डेनिस लिली (Denis Lily)
अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान कभी ना नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में डेनिस लिली (Denis Lily) का भी नाम शुमार किया जाता है।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 70 टेस्ट और 63 वनडे मुकाबले खेल कर कुल 458 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने 20594 गेंदें डाली हैं। लेकिन उन्होंने गलती से भी एक भी नो बाॅल नहीं फेंकी है।
5-लांस गिब्स (Lance Gibbs)
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज स्पिनर क्रिकेटर लांस गिब्स (Lance Gibbs) ने अपने क्रिकेट कैरियर में 79 टेस्ट और तीन वनडे मुकाबले खेले थे।
टेस्ट करियर में उनके नाम पर 309 और वनडे क्रिकेट में 2 विकेट दर्ज हैं। दूसरी तरफ इस गेंदबाज ने अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान कुल मिलाकर 27271 गेंदे फेंकी हैं। लेकिन उन्होंने इस दौरान एक भी नो बॉल नहीं डाली है।
ये भी पढ़ें- 3 गेंदबाज, जिसने विजय हजारे ट्राॅफी में गेंद से बरपाया कहर, अब टीम इंडिया में एंट्री का ठोका दरवाजा