5 खिलाड़ी, जिन्होंने रणजी और दिलीप ट्रॉफी में मचाया धमाल, अब भारतीय टेस्ट टीम में मिल सकता है डेब्यू का मौका

भारतीय क्रिकेट टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी की सरजमीं पर दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच खेल कर दौरे की शुरुआत करेगी। पिछले महीने जून में भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी विश्व कप चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रौंद दिया था। जिसके बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्लेइंग इलेवन को लेकर तरह-तरह के सवाल उठने लगे थे।

क्रिकेट फैंस चाहते हैं कि टीम इंडिया में व्यापक स्तर पर बदलाव हो। अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों का चयन होगा और ऐसे में आइए जानते हैं कि कि वह कौन से 5 खिलाड़ी हो सकते हैं जो टेस्ट फॉर्मेट की क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए बेहतर करने की कूवत रखते हैं।

1- ईशान किशन (Ishan Kishan)

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन भारतीय टीम को तेज शुरुआत दिलाने का माद्दा रखते हैं। इस विकेटकीपर बल्लेबाज कोविड-19 के खिलाफ 12 जुलाई से खेले जाने वाली दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के लिए भी टीम में जगह मिली है। चयनकर्ता इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में चुनकर अपना पहला इंटरनेशनल टेस्ट मुकाबला खेलने का अवसर प्रदान कर सकते हैं।

2-यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal)

बीपी आईपीएल सीजन में यशस्वी जयसवाल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 14 मुकाबलों में कुल 625 रन का योगदान दिया था। इस बार के आईपीएल में वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर थे। इस खिलाड़ी ने बीते रणजी सीजन में भी मुंबई के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

रणजी के पिछले सीजन में इस खिलाड़ी ने 9 पारियों में अपनी टीम के लिए एक सेंचुरी लगाकर 315 रन का योगदान दिया था। उनके धमाकेदार प्रदर्शन को देखते हुए इंडियन टीम के चयनकर्ताओं ने उन्हें टेस्ट टीम में जगह दी है। ऐसे में इस खिलाड़ी को पूरा भरोसा है कि उसे टेस्ट टीम में डेब्यू का मौका वेस्टइंडीज के दौरे पर दिया जाएगा।

3-ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad)

ऋतुराज डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने अपनी टीम के लिए आईपीएल में भी दमदार प्रदर्शन किया है। इस खिलाड़ी ने डोमेस्टिक में कुल 28 मैच खेलकर 6 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं।

इस दौरान उन्होंने 1941 रन भी बनाए हैं। उनकी ताबड़तोड़ फॉर्म को देखते हुए सिलेक्टर्स ने उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मुकाबलों के लिए भी टीम में चुना है। क्रिकेट फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि इस खिलाड़ी को टीम प्रबंधन टेस्ट में डेब्यू का मौका दे सकती है।

4-अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Ishwaran)

डोमेस्टिक क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को वेस्टइंडीज के दौरे पर खेली जाने वाली दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है।

मगर इस खिलाड़ी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में वर्ष 2000 11 से लेकर अब तक अट्ठासी मुकाबले खेलकर 152 इनिंग्स में 22 शतक और 26 अर्धशतक ठोक डाले हैं। इतना ही नहीं इस बल्लेबाज ने इस दौरान 6567 रन भी बनाए हैं। पिछले रणजी सीजन में भी इस खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहद अच्छा रहा था।

ये भी पढ़ें :IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, जानिए किसे मिला मौका और कौन हुआ बाहर

तब उन्होंने आठ मुकाबलों की 14 इनिंग्स में तीन शतक और तीन अर्धशतक लगाकर 798 रन बनाए थे। भले ही इस क्रिकेटर को वेस्टइंडीज दौरे के लिए नहीं चुना गया है लेकिन जल्द ही ये खिलाड़ी टीम इंडिया की स्क्वाड में जगह बनाकर अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर सकता है।

5-मुकेश कुमार (Mukesh Kumar)

मुकेश कुमार हाल ही में बीते आईपीएल में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब रहे थे। यह क्रिकेटर डोमेस्टिक क्रिकेट में बंगाल के लिए मैदान पर उतरता है।

मुकेश कुमार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी भारतीय टीम में जगह मिली है। पिछले रणजी सीजन यानी कि 2022 और 23 में इस खिलाड़ी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए पांच मुकाबलों की 10 इनिंग्स में 22 विकेट अपने नाम किए थे।

ये भी पढ़ें :पहली बार ODI वर्ल्ड कप में खेलेंगे ये 3 धुरंधर खिलाड़ी, अकेले दम पर दिला सकते हैं टीम इंडिया को ट्राॅफी