भारत के लिए राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप फ्रांस से रवाना हो गयी है। वहीं इस बीच फ्रांस से भारत आने वाले 5 राफेल लड़ाकू विमान अपने पहले पड़ाव अल दफ्रा एयरबेस पर पहुंच गये हैं ।
दरअसल, आज फ्रांस के बंदरगाह शहर बोर्डेऑस्क से 5 राफेल लड़ाकू विमान भारत के लिए रवाना हुए है। वहीं अब ये विमान आबूधाबी के Al Dhafra एयरबेस पहुंच गए हैं और बुधवार, 29 जुलाई को ये विमान अंबाला वायुसेना स्टेशन पहुंचने की उम्मीद है।
जानकारी के अनुसार, ये विमान सात हजार किलोमीटर का सफर तय करके भारत आएंगे। वहीं भारत आने से पहले ये विमान संयुक्त अरब अमीरात में रुकेंगे और उसके बाद बुधवार को ये 29 जुलाई को भारत के अंबाला वायुसेना स्टेशन पहुंचेंगे।
वहीं इन विमानों को लेकर एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 10 विमानों की आपूर्ति समय पर पूरी हो गई है और इनमें से पांच विमान प्रशिक्षण मिशन के लिये फ्रांस में ही रुकेंगे। बयान में कहा गया है कि सभी 36 विमानों की आपूर्ति 2021 के अंत तक पूरी हो जाएगी।
Bon Voyage: Indian Ambassador to #France interacts with the Indian pilots of the Rafale. Congratulates and wishes them a safe flight to India with a single hop. #ResurgentIndia #NewIndia #Rafale@IAF_MCC @MeaIndia @rajnathsingh @Dassault_OnAir @DefenceMinIndia @PMOIndia pic.twitter.com/jk3IWD9tYU
— India in France (@Indian_Embassy) July 27, 2020
इसी के साथ फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ ने विमानों के फ्रांस से उड़ान भरने से पहले भारतीय वायुसेना के पायलटों से बातचीत की। अशरफ ने समय पर विमानों की खेप की आपूर्ति के लिये इसके निर्माता दसौ एविएशन को धन्यवाद दिया। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, ”ये (विमान) हमारी रक्षा तैयारियों को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा। ये भारत और फ्रांस के बीच सामरिक साझेदारी का एक शक्तिशाली प्रतीक भी हैं।”
आपको बता दें, भारत ने वायुसेना के लिये 36 राफेल विमान खरीदने का करार किया था और ये करार चार साल पहले 59 हजार करोड़ रुपये में हुआ था। वहीं भारत में ये यह 5 राफेल लड़ाकू विमान ऐसे समय पर भारत आ रहे हैं, जब उसका पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच सीमा के मुद्दे पर गतिरोध चल रहा है।