T20 World Cup: 5 कारण, सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों टीम इंडिया को मिली करारी शिकस्त, आखिरी सबसे अहम

टीम इंडिया का आईसीसी टूर्नामेंट्स में खिताब जीतने का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो गया है। टीम इंडिया ने साल 2013 के बाद आईसीसी का कोई भी टूर्नामेंट अपने नाम नहीं किया है। आज यानी कि 10 नवंबर को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से सेमीफाइनल में शिकस्त मिली है।

इस मुकाबले में भारत के लिए हार्दिक पांड्या और विराट कोहली (Virat Kohli) ने अर्धशतकीय पारियां खेली। हालांकि, रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत हासिल नहीं कर सकी।

टॉस हारने के बाद मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाए थे। भारत के लिए सबसे ज्यादा हार्दिक पांड्या ने 63 रनों का योगदान दिया था जबकि विराट कोहली के बल्ले से 40 गेंदों पर 50 रन आए थे।

आइए जानते हैं इंग्लैंड के हाथों टीम इंडिया का सेमीफाइनल में मुकाबला गंवाने के पांच प्रमुख कारण

1. ओपनिंग जोड़ी का फ्लॉप रहना

भारतीय टीम की सलामी जोड़ी एक बार फिर बड़े मुकाबले में फ्लॉप साबित रही है। मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला विकेट केवल 9 रनों पर गंवा दिया था। ऐसे में भारतीय टीम शुरुआत में पावर प्ले में तेज रन नहीं बना सकी। और भारतीय टीम का पावर प्ले समाप्त होने के बाद 6 ओवर में स्कोर 38 रन था।

2. रोहित शर्मा और केएल राहुल ने किया निराश

भारत के कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में केवल 28 गेंदों पर 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जबकि केएल राहुल ने 5 गेंदों पर सिर्फ 5 रन बनाए। दोनों बल्लेबाज आज के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने में असफल रहे।

इस टूर्नामेंट में अब तक ले में नजर आने वाले सूर्यकुमार यादव सेमीफाइनल में केवल 10 गेंदों पर 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

ये भी पढ़ें- 10 विकेट से मिली शर्मनाक हार के बाद फूटा रोहित शर्मा का गुस्सा, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

3. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को बांधे रखा

मुकाबले में इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। आदिल रशीद ने चार ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए केवल 20 रन खर्च किए। इस दौरान उन्होंने 1 विकेट भी अपने नाम किया। जबकि लिवांग लिविंगस्टोन ने 3 ओवर गेंदबाजी करते हुए केवल 21 रन खर्च किए।

4. टीम इंडिया के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते नजर आए

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज सेमीफाइनल मुकाबले में पूरी तरह नाकाम साबित हुए। ऐसे में इंग्लैंड की टीम में भारतीय टीम की लचर गेंदबाजी का भरपूर फायदा उठाते हुए शुरू के 6 ओवर में बगैर विकेट खोए स्कोरबोर्ड पर 63 रन लगा लिए थे। ऐसे में भारतीय टीम के हाथों से मुकाबला पावरप्ले के दौरान ही फिसल गया था।

5. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को जीत दिलाने के लिए झोंकी ताकत

भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को जीत दिलाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। एलेक्स हेल ने नाबाद 86 रन की पारी खेली जबकि जोस बटलर ने 49 गेंदों पर 80 रन बनाए।

एलेक्स हिल ने 45 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और सात छक्के लगाकर 86 रन बनाए। जबकि जोश बटलर ने अपनी 80 रनों की पारी के दौरान 9 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए थे।

ऐसे में इन दोनों बल्लेबाजों की खूबसूरत पारियों की बदौलत इंग्लैंड की टीम शान से सेमीफाइनल में पहुंच गई है। इंग्लैंड की टीम का आगामी 13 नवंबर को फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान से सामना होगा।

ये भी पढ़ें- समझ से परे रहा द्रविड़-रोहित के ये तीन फैसले, टीम इंडिया का टूटा वर्ल्ड कप जीतने का सपना