भारतीय टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। टीम में अधिकतर युवा खिलाड़ी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, टीम इंडिया ने काफी समय से कोई आईसीसी का टूर्नामेंट भी नहीं जीता है। भारतीय टीम मौजूदा समय में बदलाव के दौर से गुजर रही है। ऐसे में कई युवा खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए लाइन में खड़े हुए हैं।
इसी क्रम में कई सीनियर खिलाड़ी पीछे छूट गए हैं उन्हें दोबारा वापसी का मौका नहीं मिल सका है। ऐसे में हम इस आर्टिकल के जरिए उन पांच खिलाड़ियों के बारे में आपको बताएंगे जो काफी समय से टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके और लोगों का मानना है कि उन्हें जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा भी कह देना चाहिए।
5-मुरली विजय
इस आर्टिकल में सबसे पहले नंबर पर अगर किसी खिलाड़ी पर बात किया जाना उचित है तो वह है टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय जो मौजूदा दौर में टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इस खिलाड़ी को भारतीय टीम से बाहर हुए काफी समय हो गया है और यह खिलाड़ी अब डोमेस्टिक टूर्नामेंट में भी सक्रिय नहीं है। मुरली विजय ने इंटरनेशनल टीम के लिए अपना लास्ट मैच साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया टूर पर खेला था।
भारतीय टीम में नए खिलाड़ियों की लंबी कतार की वजह से इस खिलाड़ी को वापसी करने में लाले पड़ गए हैं। मुरली विजय अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 61 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं। और इस दौरान उनके बल्ले से 38. 29 की औसत से 3982 रन बने हैं। इन मैचों में उन्होंने 12 शतक और 15 अर्धशतक भी जुड़े हैं।
जबकि अगर उनके वनडे कैरियर पर गौर करें तो उन्होंने अब तक 17 वनडे मैच खेलकर 21.1 19 की औसत 339 रन ही बनाने में कामयाब हुए हैं। मुरली विजय काफी दिनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में मयंक अग्रवाल पृथ्वी शा और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी उनकी जगह पर टीम इंडिया में लगभग स्थापित हो चुके हैं। ऐसे में मुरली विजय को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देना चाहिए।
4-अमित मिश्रा
जीवन के 39 बसंत देख चुके टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज अमित मिश्रा बीते लंबे समय से टीम इंडिया के लिए नहीं चुने गए हैं। हालांकि यह स्पिनर के बाद आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देता है। मगर इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्हें कई बरस से मौका नहीं मिला है। इसकी वजह साफ है उनकी बढ़ती उम्र और उनका गिरता प्रदर्शन।
भारत के इस खिलाड़ी ने 22 टेस्ट खेल कर 76 विकेट, 36 वनडे मुकाबलों में 64 विकेट और 10 t20 मैच खेल कर उन्होंने 16 विकेट अपने नाम किए हैं। भारत का यह स्पिनर गेंदबाज टीम इंडिया के लिए आखरी बार साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलता हुए देखा गया था। उसके बाद से यह खिलाड़ी लगातार टीम इंडिया से बाहर चल रहा है।
खास बात यह है कि यह खिलाड़ी साल 2021 तक आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा रहा है मगर साल 2022 की मेगा ऑक्शन से पहले ही टीम ने इस खिलाड़ी को रिलीज करने का फैसला किया है। ऐसे में इस खिलाड़ी को इंटरनेशनल क्रिकेट को पूरी तरह अलविदा कह देना चाहिए।
3-दिनेश कार्तिक
भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए अपना अंतिम मुकाबला साल 2019 में खेला था। इसके बाद से उन्हें टीम में जगह नहीं मिल सकी है। यह विकेटकीपर बल्लेबाज क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से बाहर चल रहा है। हालांकि खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। दिनेश कार्तिक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले ही कमेंट्री को अपना कैरियर भी बना चुके हैं।
36 साल के हो चुके कार्तिक के लिए टीम इंडिया में अब दोबारा वापसी करना नामुमकिन दिखाई पड़ता है। कार्तिक टीम इंडिया के लिए 26 टेस्ट 94 वनडे और टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं। मगर टीम इंडिया में नए खिलाड़ियों के आ जाने से इस खिलाड़ी के लिए वापसी के दरवाजे लगभग पूरी तरीके से बंद हो चुके हैं। ऐसे में इस खिलाड़ी को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह कर कमेंट्री को अपना कैरियर बना लेना चाहिए।
2-केदार जाधव
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं ऐसे में टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज केदार जाधव को अपनी जगह गवानी पड़ी है। लगभग डेढ़ साल से भी ज्यादा का समय गुजर चुका है और उन्हें भारतीय टीम में वापसी का मौका नहीं मिला है।
केदार जाधव ने अपना अंतिम इंटरनेशन मुकाबला साल 2020 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेला था। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 73 वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले केदार जाधव साल 2021 में बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे।
ऐसे में उनके घटिया प्रदर्शन को देखते हुए फ्रेंचाइजी ने साल 2022 के लिए उन्हें पहले ही रिलीज कर दिया है। ऐसे में इस खिलाड़ी को चाहिए कि जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दे।
1-पीयूष चावला
उत्तर प्रदेश के सीनियर खिलाड़ी पीयूष चावला साल 2006 में टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था। यह स्पिनर गेंदबाज पिछले 9 सालों से भारतीय टीम से बाहर चल रहा है। ऐसे में इस खिलाड़ी के लिए भारतीय टीम में वापसी के सारे लगभग दरवाजे बंद होते दिखाई पड़ रहें हैं।
टीम इंडिया के लिए तीन टेस्ट 25 वनडे और 7 t20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पियूष चावला साल 2012 से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उनके टीम से बाहर होने के बाद यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव जैसे स्पिनर गेंदबाजों ने टीम में जगह बनाकर उनकी छुट्टी कर दी है। ऐसे में इस स्पिनर गेंदबाज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देना चाहिए।