मौजूदा समय में घरेलू सरजमीं पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा रणजी ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट के एक मुकाबले में छत्तीसगढ़ और केरल की टीमें आमने-सामने थी। जहां पर छत्तीसगढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। ऐसे में केरल टीम के एक गेंदबाज ने छत्तीसगढ़ को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया है।
जिस गेंदबाज के आगे छत्तीसगढ़ की टीम थर्रा गई है वह कोई और नहीं बल्कि डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस करने वाले 36 साल के जलज सक्सेना (Jalaj Saxena) है। छत्तीसगढ़ की पूरी टीम 149 रनों पर ऑल आउट हो गई है।
इस मुकाबले में छत्तीसगढ़ की टीम की शुरुआत भी खराब है और मध्यक्रम में भी कोई बल्लेबाज टीम के लिए औसत दर्जे का प्रदर्शन नहीं कर सका। सक्सेना के आगे छत्तीसगढ़ की टीम पानी मांगने को मजबूर हुई।
ये भी पढ़ें- 16 महीने से टीम इंडिया में वापसी का इतंजार, अब रणजी ट्राॅफी में बल्ले से मचाया कहर, ठोक दिया दोहरा शतक
जलज सक्सेना ने रणजी ट्रॉफी में 48 रन देकर सिमट दी आंधी टीम
छत्तीसगढ़ के खिलाफ मुकाबले में 36 साल के जलज सक्सेना ने केवल 18 ओवर 5 गेंद गेंदबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ का किला ढहाने का काम किया। सक्सेना ने छत्तीसगढ़ के कुल 5 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। ऐसा 24 बार हुआ है जब जलज सक्सेना ने घरेलू क्रिकेट में पांच या फिर उससे अधिक विकेट चटकाए हैं।
ऐसा है इस खिलाड़ी का अब तक का प्रदर्शन
जलज सक्सेना ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट कैरियर में 128 मुकाबले खेल कर कुल 380 विकेट चटकाए हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने 13 बार चार विकेट और 24 बार पांच विकेट और 5 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम पर 45 रन देकर आठ विकेट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
छत्तीसगढ़ का केवल एक बल्लेबाज बना सका 40 रन
जलज सक्सेना की घातक गेंदबाजी के आगे छत्तीसगढ़ की टीम 149 रनों पर सिमट गई। छत्तीसगढ़ के लिए केवल एक ही बल्लेबाज ने 40 रनों का योगदान दिया।
जबकि छत्तीसगढ़ के लिए दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर 29 रनों का रहा। ऐसे में मुकाबले में अब केरल की टीम ड्राइविंग सीट पर है। अगर केरल की टीम के बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं तो फिर केरल की टीम जीत की इबारत आसानी से लिख सकती है।
ये भी पढ़ें : संजू सैमसन के बाद अब केरल राज्य के एक और क्रिकेट की हुई टीम इंडिया में एंट्री, 7 पारियों में ठोक चुका सेंचुरी