आज के दौर में हर युवा क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शिरकत करने की ख्वाहिश रखता है। दुनिया भर के नामी-गिरामी खिलाड़ी बीसीसीआई द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित विश्व स्तरीय लीग में खेलते हैं।
इस लीग में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को भारी-भरकम राशि भी मिलती है। आज के दौर में नेशनल टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ी आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर फोकस करते हैं।
मगर दुनिया में कई ऐसे भी खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने आईपीएल को ठुकरा कर अपने देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। कई खिलाड़ियों ने आईपीएल फ्रेंचाइजी के प्रस्ताव को अस्वीकार भी कर दिया। इस लेख के जरिए हम उन छह खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने देश के लिए खेलने को तरजीह दिया है।
1. स्टुअर्ट ब्रॉड
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के घातक गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को आईपीएल की कई फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी ओर से खेलने के लिए प्रस्ताव दिया था।
मगर इस इंग्लिश गेंदबाज ने साल 2010 में एक भी आईपीएल डील को डन करने के लिए कोई इच्छा नहीं प्रकट की। उन्होंने ऐसा इसलिए क्योंकि, उन्हें अपने देश के लिए एशेज सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करना था।
2. जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड के सीनियर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन साल 2010 के इंडियन प्रीमियर लीग के सत्र से पहले आईपीएल खेलने वाली कई फ्रेंचाइजी होने अपनी टीम के लिए खेलने का प्रस्ताव दिया था,
लेकिन इस इंग्लिश गेंदबाज ने उनके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था। जेम्स एंडरसन ने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए फिटनेस हासिल करना चाहते थे।
3. साकिब महमूद
इंग्लिश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को आई पी एल 2022 के सीजन के दौरान एक फ्रेंचाइजी ने खेलने का प्रस्ताव दिया था। हालांकि इस खिलाड़ी ने फ्रेंचाइजी के नाम का खुलासा नहीं किया है, मगर यह खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट पर फोकस करने के लिए आईपीएल फ्रेंचाइजी के प्रस्ताव को ठुकरा चुका है।
4. रवि बोपारा
जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे खिलाड़ियों की लिस्ट रवी बोपारा की भी नाम है। यह खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के लिए क्रिकेट खेलना है। मगर उन्होंने साल 2011 में डेवी जैकब्स के स्थान पर मुंबई इंडियंस के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था।
5. कुशल परेरा
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी कुशल परेरा साल 2018 के दौरान डेविड वॉर्नर की जगह पर टीम से खेलने के लिए प्रस्ताव दिया गया था। लेकिन इस बल्लेबाज ने उस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के इस प्रस्ताव को नहीं स्वीकार किया था।
6. तस्कीन अहमद
बांग्लादेश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले तस्कीन अहमद को साल 2022 के आईपीएल सीजन के दौरान लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने अपनी टीम से जोड़ने के लिए अप्रोच किया। मगर इस खिलाड़ी को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एनओसी नहीं दी थी। जिसके कारण तस्कीन अहमद को आईपीएल के इस प्रस्ताव से हाथ धोना पड़ा था।
ये भी पढ़ें :IND vs BAN : समझ से परे सिलेक्टर्स का फैसला, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को दिया जगह