IND vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से टीम इंडिया के ये 6 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर, जानिए वजह

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन- 15 समाप्ति की तरफ बढ़ रही है और इस लीग के समापन से पहले यानी की फाइनल मैच से पहले Team India का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए चयन किया जाएगा। इसके लिए 23 मई को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ चयनकर्ताओ की बैठक होगी।

इस मीटिंग में टीम का सिलेक्शन करना चयनकर्ताओं के लिए किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं होगा। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भारतीय टीम के पांच खिलाड़ी इंजरी का शिकार है तो वही तीन खिलाड़ी खराब दौर से गुजर रहे हैं। मीडिया में आई रिपोर्ट के हवाले से कहा यह भी जा रहा है कि Team India के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को रेस्ट देने की पूरी संभावना है।

यह बड़े नाम वाले खिलाड़ी भी हो चुके हैं चोटिल

surya jadeza

चयन समिति के एक मेंबर ने स्पोर्ट वेबसाइट के हवाले से कहा कि चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट के लिए सबसे बड़ी परेशानी यह होती है कि जब टीम के कई प्लेयर चोटिल हो जाते हैं। क्या समिति के सभी ने आगे बताया दीपक चाहर रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और बहुत जल्द वह फिट होंगे। इनकी फिटनेस का आकलन किया जाएगा।

दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव फिट हो पाएंगे या नहीं इस बारे में कोई जानकारी नहीं है जबकि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं चयनकर्ता

bcci logo 2

आपको बताते चलें कि दीपक चाहर, सूर्यकुमार यादव और रविंद्र जडेजा जैसे बड़े खिलाड़ी अपनी अपनी चोटों से जूझ रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज में ये खिलाड़ी खेल पाएंगे या नहीं इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं।

तो दूसरी तरफ टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर की चोटों में सुधार देखा जा रहा है। हालांकि चयनकर्ता किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाह रहे हैं।

यह पांच खिलाड़ी जूझ रहे हैं विभिन्न चोटों से

sunder1

Team India के कई दिग्गज खिलाड़ी वर्तमान में चोटों से जूझ रहे हैं। जिनमें दीपक चाहर जो भारतीय टीम का प्रमुख चेहरा है वह हैमस्ट्रिंग की चोट से अभी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हुए हैं। जबकि सूर्यकुमार यादव मांस पेशियों की चोट से जूझ रहे हैं और टी नटराजन हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं।

अक्षर पटेल (Axar Patel) मांसपेशियों की चोट से उबर रहे हैं। जबकि वाशिंगटन सुंदर को स्प्लिट वेबिंग की समस्या है। और अभी हाल ही में Team India के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी चोटिल हो गए हैं। उन्हें पसलियों में चोट आई है।ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में Team India को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

इन खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम

bumrah odi2

आपको मालूम हो कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज के लिए कई खिलाड़ियों को रेस्ट देने की भी बात कही जा रही है। ऐसे में आराम दिए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में उन खिलाड़ियों का नाम शामिल है जो काफी लंबे समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं।

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का तो दूसरा नंबर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का है। यह दोनों खिलाड़ी पिछले काफी समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं ऐसे में उन्हें आराम दिया जा सकता है।

इस लिस्ट में विराट और मोहम्मद शमी के अलावा जसप्रीत बुमराह (Jaspreet bumrah), भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar )और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को वर्क लोड मैनेजमेंट के लिए आराम दिया जा सकता है जबकि विराट कोहली के आराम को संभावित ब्रेक के रूप में देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- PBKS vs RCB के बीच में बने कुल 18 रिकाॅर्ड, ऐसा करने वाले IPL के पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली