भारतीय टीम के लिए इन दिनों कोई भी अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है। चोट के कारण भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी t20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले सके थे।
इसके बाद भी चोट भारतीय टीम का पीछा नहीं छोड़ रही है। बांग्लादेश के दौरे पर भी भारतीय टीम के कई खिलाड़ी चोटिल होकर टीम से बाहर हुए हैं। अब तक एक दो नहीं बल्कि कई खिलाड़ी बांग्लादेश के दौरे पर चोटिल हो चुके हैं।
रवींद्र जडेजा और यश दयाल भी हो चुके हैं बाहर
आपको बताते चलें कि बांग्लादेश के दौरे पर पहले वनडे सीरीज खेलने वाली टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी सीरीज से पहले चोटिल हो चुके थे। भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और युवा गेंदबाज एस दयाल चोट के कारण बाहर हुए थे। दूसरी तरफ वनडे सीरीज से पहले ऋषभ पंत को भी भारत रवाना कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें- भारतीय टीम के ये रहे 3 सलामी बल्लेबाज, जिन्होंने कभी नहीं लगा सकते टेस्ट शतक, नंबर-2 खिलाड़ी बन चुका मशहूर कमेंटेटर
वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा अंगूठे की चोट खा बैठे थे। जिसके बाद उन्हें अंगूठे का इलाज कराने के लिए स्वदेश लौटना पड़ा था। वनडे सीरीज के बाद खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ के दौरान भी टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल होकर टीम से बाहर हो चुके हैं।
टीम इंडिया के अब तक कितने खिलाड़ी हो चुके हैं चोटिल?
चोटिल होने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी का नाम सबसे पहले आता है। यह दोनों खिलाड़ी फिटनेस नहीं हासिल करने के बाद सीरीज से बाहर हो गए।
इसके बाद ऋषभ पंत को वनडे सीरीज से पहले ही स्वदेश रवाना कर दिया गया। गेंदबाजी एस दयाल भी चोट के कारण भारत लौटे। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी वनडे सीरीज के बीच में ही चोट के कारण भारत लौट गए।
उनके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मुकाबले में चोटिल होकर शेष बची वनडे और टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए। मोहम्मद शमी की जगह पर उनके स्थान पर टीम में शामिल किए गए नवदीप सैनी भी चोटिल हो गए। दूसरी टेस्ट मुकाबले से पहले बीसीसीआई ने नवदीप सैनी की चोट और रोहित शर्मा की चोट के बारे में अपडेट दिया था।
बांग्लादेश के दौरे पर चोटिल होने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखे यहां पर
बांग्लादेश के दौरे पर चीन भारतीय खिलाड़ियों को चोट लगी है उनमें सबसे प्रमुख नाम रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी का है। इसके बाद चोटिल होने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में ऋषभ पंत को वनडे से वापस भेजा गया, यश दयाल चोटिल होकर सुदेश लौटे, रोहित शर्मा और नवदीप सैनी भी चोटिल होकर स्वदेश लौटे।