क्रिकेट के खेल में खिलाड़ियों का जादू फैंस सिर चढ़कर बोलता रहता है। चाहे खिलाड़ी कि नहीं जिंदगी हो या फिर मैदान पर खेल के दौरान की सार्वजनिक जिंदगी हो।
फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटर की जिंदगी के हर पहलू पर नजर डालना चाहते हैं। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए हम उन 6 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताएंगे जिन खिलाड़ियों कीकद काठी सामान्य से भी कम रही है लेकिन उन्होंने क्रिकेट के मैदान में अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता है।
1.क्रूगर वैन वाइक (लंबाई 4 फीट 10 इंच)
क्रूगर वैन वाइक (लंबाई 4 फीट 10 इंच) क्रिकेट क्रिकेट के सबसे छोटे कद के खिलाड़ी हैं. दक्षिण अफ्रीका में जन्म लेने वाले कीवी क्रिकेटर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर के दौरान नौ टेस्ट मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 21.31 स्ट्राइक रेट के साथ कुल 341 रन बनाए हैं।
दूसरी तरफ उन्होंने ही 24 में 80 मैच खेलकर 110.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 877 रन बनाए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने एक अर्धशतक भी बनाया है।
2. मुश्फिकुर रहीम
बांग्लादेश के 5 फीट 3 इंच हाइट वाले मुश्फिकुर रहीम शानदार क्रिकेटरों में गिने जाते हैं। ये बांग्लादेशी क्रिकेटर अपनी टीम की कप्तानी भी कर चुका है। रहीम बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं।
बांग्लादेश के रहीम (5 फिट 3 इंच) देश के दिग्गज क्रिकेटरों में गिने जाते हैं। यह बांग्लादेशी क्रिकेटर अपनी टीम की कप्तानी भी कर चुका है। खास बात यह है कि इन्होंने अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाया। इन्होंने बांग्लादेश के लिए 78 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने की औसत के साथ 4871 रन बनाए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने 7 शतक और 24 अर्धशतक भी इस दौरान लगाए हैं।
3. पार्थिव पटेल
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल की हाइट 5 फुट 4 इंच है। पार्थिव पटेल ने काफी कम उम्र में टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।
पार्थिव पटेल ने वर्ष 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। क्रिकेटर हालांकि ये क्रिकेटर कभी भी नियमित तौर पर टीम इंडिया में जगह नहीं बना सका। कुछ समय पहले इस क्रिकेटर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
4. टैंबा बावुमा
अफ्रीका के कप्तान टैंबा बावुमा की हाइट 5 फुट 4 इंच है। इन्होंने साल 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला था।
पिछले दिनों भारत के खिलाफ संपन्न हुई वनडे सीरीज में इन्होंने टीम का नेतृत्व करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से जीत दिलाई है। इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 84 मैच खेलकर 3471 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और 20 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं।
5. मोमिनुल हक
बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेटर मोमिनुल हक की हाइट5 फिट 4 इंच है। वर्तमान में यह क्रिकेटर बांग्लादेश की टीम का नेतृत्व कर रहा है।उन्होंने अब तक टीम के लिए कुल 50 मुकाबले खेले हैं इस दौरान उनके बल्ले से 3501 रन बनाए है। जिनमें 11 शतक और 15 अर्धशतक भी बनाएं हैं।
6. सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर की लंबाई 5 फीट 5 इंच है। उन्होंने भारत के लिए क्रिकेट के दो फॉर्मेट में कुल 100 शतक भी जमाए हैं इसके अलावा उनके नाम पर 30,000 से भी अधिक रन दर्ज हैं।
इस क्रिकेटर को पूरी दुनिया के फैंस पलकों पर बैठाते हैं।भारत के इस खिलाड़ी ने साल 2003 के वनडे विश्व कप में एंड्र्यू कैडिक्क (6 फीट 5 इंच) की गेंद को स्क्वायर लेग के ऊपर से सिक्स के लिए भेजा था। सचिन तेंदुलकर द्वारा साल 2003 के वर्ल्ड कप में लगाया छक्का आज भी दर्शकों के जेहन में ताजा है।
7. सुनील गावस्कर
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर की हाइट 5 फुट 5 इंच है। खिलाड़ी ने उस दौरान क्रिकेट के मैदान में उन गेंदबाजों का सामना किया है जिस दौर में तेज गेंदबाजों का सामना करने में बड़े से बड़े बल्लेबाज कतराते थे। सुनील गावस्कर के दौर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का सामना करना बड़ी बात मानी जाती थी।
सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में कुल 774 रन बनाए थे। सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के लिए 125 टेस्ट मैच खेलकर 51.12 की औसत के साथ 10122रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 34 शतक और 45 अर्धशतक भी लगाए हैं।