गुजरात के मोरबी शहर के रहने वाले बचुदादा, वो हस्ती है, जो एक ढाबा चलाते है, उनके इस ढाबें का नाम बचुदादा का ढाबा है। वो पिछले 40 साल से 40 रूपए में भरपेट खाना खिलाते है। इतना ही नहीं जिन लोगों के पास पैसे नहीं होते है, तो बचुदादा उन लोगों अपने ढाबें में फ्रीमें खाना खिलाते है।
72 साल के बचु दादा पिछले 40 साल से मोरबी शहर में रह रहे है। वह झोपड़ी में रहते है, और ढाबा चालाते है। वहां खाने का पूरी थाली का रेट तो 40 रूपए है, लेकिन ये सिर्फ नाम का है। किसी के पास 10- 20 रूपए ही होते है तो बचुदादा उसी रेट पर उन्हें खाना खिला देते है।
जिनके पास कुछ नहीं है वो फ्री में खाना खिला दे देते है। बचु दादा की थाली में तीन स्वादिष्ट सब्जियां, रोटी , दाल ,चावल , पापड़ और छाछ भई देते है। ढाबे के आस पास काफी सारे गरीब लोग भी रहते है। वहां 10 से 15 लोगों को हमेशा पेट को भरने का काम करते है।
बचु दादा का मानना है कि उनके यहां से कभी कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं जा पाता है। बचु दादा की पत्नी की 10 महीने पहले ही मृ’त्यु हो गई थी। पत्नी के नि’धन से पहले दोनों पति पत्नी मिलकर ये ढाबा चलाते थे। लेकिन पत्नी के जाने के बाद अब वह अकेले ही अपने इस ढाबे को चाले है। उनकी बेटी है जिसकी शादी हो गई है, और वो अपने ससुराल में रहती है।
बता दें कि कुछ हफ्तों पहले दिल्ली में एक गरीब बुजुर्ग कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियों के वायरल होने बाद उनका ढाबा सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में काफी फेमस हो गया था। इस वीडियों में ‘बाबा का ढाबा’ चलाने वाले बुजुर्ग कपल ने अपने परेशानी बताते हुए कहा कि उनका काम धंधा ठप पड़ा हुआ है, उनके ढाबे पर गिन कर मुश्किल से लोग आते थे। लेकिन अब ये ढाबा काफी ज्यादा फेमल हो गया है।