इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपरजाइंट्स के तेज गेंदबाज आवेश खान (Aavesh Khan) ने चार विकेट लेकर अपनी क्षमता का लोहा मनवाया। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर आफ द मैच चुना गया। गौरतलब है कि लखनऊ सुपरजाइंट्स ने आईपीएल ऑक्शन में आवेश खान को 10 करोड़ रुपए में खरीदा था।
लखनऊ का यह तेज गेंदबाज अब तक आईपीएल के इस सत्र में कुल 7 विकेट लेकर सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। उन्होंने अपने इस शानदार प्रदर्शन के लिए अस्पताल में भर्ती अपनी मां को याद किया है।
हॉस्पिटल में एडमिट मां बढ़ा रही हैं हौसला
1 down 9 more to go.
What an incredible ball bowled by @Avesh_6
to match that what a wonderful catch by @aj191
More of this please!#AbApniBaariHai #bhaukaalmachadenge#IPL2022 🏆 #LucknowSuperGiants #T20 #TataIPL #Lucknow #UttarPradesh #LSG2022 pic.twitter.com/aZAip24tpk— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 4, 2022
आईपीएल T20 के लिए दीपक हुड्डा (Deepak huda) और आवेश खान (Aavesh Khan ) के बीच बातचीत के दौरान आवेश खान (Aavesh Khan) ने बताया कि उनकी मां इस वक्त हॉस्पिटल में एडमिट है और वह लगातार वहां से उनका हौसला बढ़ा रही हैं।
आवेश खान (Aavesh Khan) अपनी आईपीएल टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहें हैं। इस तेज गेंदबाज ने पारी के 18 वें लगातार 2 गेंदों पर निकोलस पूरन और अब्दुल समद को पवेलियन भेजकर लखनऊ की जीत का रास्ता साफ कर दिया था।
दीपक हुड्डा भी टीम की जीत में दे रहे हैं योगदान
उधर, दीपक हुड्डा भी लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए इस सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। हुड्डा अब तक अपनी टीम के लिए गुजरात और हैदराबाद के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में बेहतरीन अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
उनकी अर्धशतकीय पारी की बदौलत लखनऊ की टीम ने हैदराबाद के खिलाफ फाइटिंग टोटल बनाया था। दीपक हुड्डा इस सत्र में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 55 रन और हैदराबाद के विरुद्ध 51 रन बना चुके हैं।
गौरतलब है कि लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम को अपना अगला मैच 7 अप्रैल को डी वाई पाटिल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध खेलना है। अपना डेब्यू मैच गंवाने के बाद लखनऊ की टीम ने शानदार वापसी करते हुए पहले चेन्नई सुपर किंग्स और अब सनराइजर्स हैदराबाद को पटखनी देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। ऐसे में अब लखनऊ की टीम अंकतालिका में 2 जीत के साथ 4 अंक लेकर पांचवे नंबर पर है।