IPL 2022 Playoffs Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के प्लेऑफ के मुकाबलों के लिए 4 टीमों के नाम सामने आ गए हैं। इस कड़ी में गुजरात टाइटंस (GT), राजस्थान रॉयल्स (RR), लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) प्ले ऑफ के मुकाबले खेलकर खिताब पर कब्जा जमाने की कोशिश में होंगी। आईपीएल 2022 में कुल 69 मैच खेले जाने के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमों की तस्वीर साफ हुई है।
आपको बताते चलें कि इंडियन प्रीमियर लीग का पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबला कोलकाता स्थित प्रसिद्ध ईडेन गार्डन स्टेडियम में 24 और 25 मई को खेले जाएंगे। यह मुकाबले शाम 7:30 बजे से खेले जाने हैं।
दोनों नई टीमों ने किया है ‘प्लेऑफ’ लिए क्वालीफाई
इंडियन प्रीमियर लीग साल 2022 में पहली बार शिरकत करने उतरी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस और केएल राहुल (KL Rahul) के नेतृत्व वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीमें प्लेऑफ (IPL 2022 Playoffs Schedule) में जगह बनाने में कामयाब रही हैं।
हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की टीम अंक तालिका में टॉप पर है। जबकि इन लखनऊ की टीम अंक तालिका में नंबर 3 पर है। एक तरफ जहां हार्दिक पांड्या की टीम क्वालीफायर वन में राजस्थान रॉयल्स के सामने होगी, तो वहीं लखनऊ की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एलिमिनेटर में दो-दो हाथ करेगी।
मुंबई की जीत से दिल्ली को हुआ नुकसान, आरसीबी पहुंची प्लेऑफ में
5 बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने शनिवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का खेल बिगड़ते हुए आरसीबी को प्ले आफ टिकट दिलाया है।
मुंबई इंडियंस की इस जीत से आरसीबी की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही है। तो दूसरी तरफ ‘करो या मरो’ वाले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल की टीम को हर हाल में जीत चाहिए थी मगर उसे मुंबई के हाथों इस मुकाबले में 5 विकेट की कड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी है। जिसके चलते प्ले आपने पहुंचने का उसका सपना टूट गया।
प्ले ऑफ का पूरा समीकरण
प्लेऑफ में पहुंची सभी 4 टीमों में से TOP -2 में रहने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने का अन्य टीमों की अपेक्षा एक अधिक मौका मिलता है। अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद दो टीमों के बीच क्वालीफायर-1 खेला जाता है।इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम डायरेक्ट फाइनल का टिकट पाती है तो वही हार झेलने वाली टीम को एलिमिनेटर की विजेता टीम से भिड़ना होता है।
एलिमिनेटर मुकाबला उन टीमों के बीच खेला जाता है जो अंक तालिका में नंबर तीन और चार पर रहती हैं। इस मुकाबले को गंवाने वाली टीम सीधा टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है। जबकि जीतने वाली टीम का क्वालीफायर-1 में हारने वाली टीम से मुकाबला होता है। इस मुकाबले को क्वालीफायर -टू के नाम से जाना जाता है। और इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में जगह बनाती है। जहां पर उसका सामना क्वालीफायर -1 की विजेता टीम से होता है।
गौरतलब है कि टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर दोनों मुकाबले कोलकाता स्थिति इडेन गार्डन मैदान में खेले जाएंगे। क्वालीफायर वन में जीत हासिल करने वाली टीम सीधा फाइनल में प्रवेश करेगी जबकि हारने वाली टीम को क्वालीफायर -टू में एलिमिनेटर की विजेता से भिड़ना होगा।
क्वालीफायर -2 में जीत हासिल करने वाली टीम फाइनल मुकाबले के लिए टिकट कटाएगी।इंडियन प्रीमियर लीग साल 2022 का फाइनल मुकाबला 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रात 8:00 बजे से खेला जाना है।