भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्तमान समय में आईसीसी रैंकिंग के नंबर-1 वनडे गेंदबाज है. जसप्रीत बुमराह ने बहुत कम समय में अपनी एक बहुत बड़ी पहचान बना ली है.
जसप्रीत बुमराह अपनी शानदार योर्कर गेंदों व अपनी धीमी गति की गेंदों के लिए पहचाने जाते है. आपको बता दें, कि जसप्रीत बुमराह ने साल 2016 में अपना डेब्यू मैच खेला था. उन्होंने अपना डेब्यू मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी के मैदान पर खेला था.
जसप्रीत बुमराह ने अपने डेब्यू मैच में अपने कोटे के 10 ओवर में मात्र 40 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे. उनकी इस शानदार गेंदबाजी के बाद वह आज तक टीम से ड्राप नहीं हुए है. उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में अपनी जगह पूरी तरह पक्की कर ली है.
आपको बता दें, कि जसप्रीत बुमराह के सुपरहिट साबित होने में इशांत शर्मा की वनडे और टी-20 क्रिकेट में असफलता का भी बहुत बड़ा हाथ रहा है.
अपनी पहली जिस सीरीज में बुमराह चमके थे. उस सीरीज में इशांत शर्मा ने खूब रन खर्च किये थे. जिसके बाद चयनकर्ता इनकी जगह जसप्रीत बुमराह को टीम में मौका देने लगे. बुमराह का डेब्यू मैच इशांत शर्मा के वनडे क्रिकेट करियर का आखिरी मैच बनकर रह गया है. उन्हें बुमराह के आने के बाद से टीम में जगह नहीं मिल रही है.